12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुखद: तीन महीने की तैयारी, 10 मिनट में बरबाद

रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल में शुक्रवार सुबह 9:30 बजे अचानक आग लग गयी. आग की चपेट में आकर पंडाल का मुख्य मंडप और मां दुर्गा की प्रतिमा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के दौरान कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है, लेकिन आग बुझाने के क्रम में एक […]

रातू रोड स्थित आरआर स्पोर्टिंग क्लब के दुर्गा पूजा पंडाल में शुक्रवार सुबह 9:30 बजे अचानक आग लग गयी. आग की चपेट में आकर पंडाल का मुख्य मंडप और मां दुर्गा की प्रतिमा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के दौरान कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है, लेकिन आग बुझाने के क्रम में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस हादसे में लाखाें रुपये के नुकसान हुआ है. हालांकि, क्लब के सदस्यों का उत्साह कम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा है कि हर हाल में मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से होगी. हादसे के तुरंत बाद नयी मूर्ति की स्थापना की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. शनिवार सुबह विधिवत तरीके से पूजा पंडाल का पट खोला जायेगा.
रांची : आरआर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा रातू रोड में इस वर्ष करीब 35 लाख रुपये की लागत से पंडाल बनाया गया था. शुक्रवार शाम को पंडाल का पट श्रद्धालुओं के लिए खोला जाना था. सुबह से ही इसकी तैयारियां चल रही थीं. वहीं, पंडाल के भीतर स्थापित कलश की पूजा-अर्चना हो रही थी. सुबह के 9:30 बजे अचानक आयोजन समिति के किसी सदस्य ने देखा की पंडाल के मुख्य मंडप के पर्दे में अाग लग गयी है. चूंकि पंडाल के निर्माण में थर्मोकोल, सिंथेटिक कपड़े, बांस और सूखी लकड़ी का इस्तेमाल हुआ था, जबकि मां दुर्गा की प्रतिमा मोम से बनी है. ऐसे में आग को भड़कने में देर नहीं लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग ने पूरे मुख्य मंडप और मां की प्रतिमा को अपनी चपेट में ले लिया.

पंडाल से आग और धुआं उठता देख वहां उपस्थित श्रद्धालु और पूजा समिति के सदस्य आग बुझाने में जूट गये. पास के ही दुर्गा मंदिर की टंकी से पानी लेकर लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे. इधर, समिति के सदस्यों ने फायर ब्रिगेड को भी जानकारी दी. आड्रे हाउस से फायर ब्रिगेड के दो वाहन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गये. उसके बाद डोरंडा, पिस्का मोड़ फायर स्टेशन से भी फायर ब्रिगेड के वाहन घटनास्थल पर पहुंच गये. जिसने भी सुना वह पूजा पंडाल की ओर भागा.

इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना पाकर गोंदा, सुखदेवनगर, ट्रैफिक पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस लोगों को घटनास्थल से दूर रखने का प्रयास करने में जुट गयी. ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को डायवर्ट कर दिया. वैसे तो हादसे के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन फायर ऑफिसर धुव्र कुमार साह ने आशंका जतायी है कि हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ होगा. वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि जिस हादसा हुअा, उस समय बिजली बंद थी. समिति के सदस्य भी आग लगने का स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे थे. मौके पर मौजूद लोग उस वक्त भावुक हो उठे, जब पंडाल जलने के बाद समिति का एक सदस्य फूट-फूट कर रोने लगा. उसके साथी उसे ढांढ़स बंधा रहे थे.

अंकल! आग कैसे लगी क्या अब पूजा नहीं होगी?
पूजा पंडाल में आग लगने की सूचना के बाद दुर्गा मंदिर के अासपास काफी महिला, पुरुष व छोटे-छोटे बच्चे पहुंच गये थे. बच्चें पुलिस वालों से पूछ रहे थे, अंकल! आग कैसा लगी, अब पूजा नहीं होगी क्या? लोग पंडाल के अंदर जाने का प्रयास कर रहे थे. सभी के मन में एक ही जिज्ञासा थी कि पंडाल में आग कैसे लगी. इतना खूबसूरत पंडाल कैसे जल गया, लेकिन लोगों के सवालों का जवाब देने में पूजा समिति के सदस्य व मौजूद पुलिस अपने को असमर्थ थे. पुलिस लोगों को वहां से हटा रही थी. पूरे पंडाल को चारों ओर से लोहे की पाइप से घेर दिया गया था. महिला श्रद्धालु स्थायी दुर्गा मंदिर में पूजा करने जाना चाह रही थी, उन्हें भी जाने से रोका गया. यह क्रम शाम तक चलता रहा. इधर, सूचना मिलते ही सिटी एसपी किशोर कौशल, एसडीओ आदित्य आनंद, कोतवाली डीएसपी बहामन टूटी, गोंदा थाना प्रभारी एके द्विवेदी पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास करने लगे.
रातू रोड जाम, खुलवाने में ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूटे
घटना के समय रातू रोड पूरी तरह जाम हो गया. घटनास्थल पहुंचने में मीडियाकर्मी व पुलिसकर्मी को काफी समय लगा. ट्रैफिक पोस्ट पर मौजूद पुलिसकर्मी ट्रैफिक संभालने में असमर्थ हो गये. सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक संजय रंजन सिंह पहुंचे और उनके साथ आये जवान रोड जाम को समाप्त कराने में जुट गये. पिस्का मोड़ आनेवाले वाहनों को दूरदर्शन की तरफ डायवर्ट कर दिया गया था. साथ ही न्यू मार्केट की ओर से वाहनों को पिस्का मोड़ की ओर जाने दिया जा रहा था. बाद में दुर्गा मंदिर से पहाड़ी मंदिर जाने वाले रातू रोड के कटिंग को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया.
एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस ने संभाला मोरचा
भीड़ व जाम को नियंत्रित करने में एनडीआरएफ पटना, सिविल डिफेंस और एनसीसी के कैडटों ने काफी मशक्कत की़ सिविल डिफेंस के 19 व एनसीसी के 18 कैडेट वहां मौजूद रह कर लोगों को पंडाल की ओर आने से रोक रहे थे़
हल्दिया के कारीगरों ने बनाया था पंडाल
क्लब के अध्यक्ष राहुल यादव ने बताया कि हल्दिया (प. बंगाल) के कारीगरों ने इस पंडाल का निर्माण किया था. पंडाल के निर्माण तीन महीने समय और करीब 40 कारीगर लगे हुए थे, जबकि मूर्तियां कोलकाता से लायी गयी थीं, जो मोम से बनी हुई थीं. पूरे पंडाल में एलइडी लाइटें लगायी गयी थीं. इधर, कुछ लोगों ने बताया की संभवत: पंडाल के पीछे रैन बसेरा में चल रहे होटल से उठी चिंगारी से आग लगी होगी.
अाग से काफी नुकसान हुआ है, लेकिन पूजा बाधित नहीं होगी. पूजा पूरे उत्साह व धूमधाम होगी. मूर्तिकार अजीत पाल को तुरंत मूर्ति बनाने के लिए कहा गया है. शनिवार को मूर्ति स्थापित हो जायेगी और विधिवत पूजा के बाद पंडाल श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा. श्रद्धालुओं से अपील है कि वे हर साल की भांति आरआर स्पोर्टिंग पूजा पंडाल का दर्शन करने के लिए आयें. पंडाल में आठ फायर फाइटर रखे हुए थे. आग लगने के बाद इनका प्रयोग किया गया़
विक्की यादव, संरक्षक, आरआर स्पोर्टिंग क्लब दुर्गा पूजा समिति
आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. प्रथम दृष्टया मामला शॉट सर्किट का लग रहा है, लेकिन जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. सभी पंडालों काे भ्रमण के समय ही आग बुझाने के यंत्र रखने का निर्देश दिया गया था. अब सख्ती से पालन करने को कहा जायेगा.
किशोर कौशल, सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें