28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वादा: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर में पूजा पंडाल का किया उदघाटन, कहा पांच साल में 30 लाख को देंगे रोजगार

जमशेदपुर/रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की है कि अगले कुछ वर्षों में इाारखंड की सूरत बदल जाएगी. सरकार ने इस दिशा में कई योजनाएं तैयार की हैं. अगले पांच वर्षों में यहां के 30 लाख नवयुवक-युवतियों को रोजगार दिया जाएगा. जो भी पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाये हैं, उन्हें […]

जमशेदपुर/रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की है कि अगले कुछ वर्षों में इाारखंड की सूरत बदल जाएगी. सरकार ने इस दिशा में कई योजनाएं तैयार की हैं. अगले पांच वर्षों में यहां के 30 लाख नवयुवक-युवतियों को रोजगार दिया जाएगा. जो भी पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाये हैं, उन्हें सरकारी स्किल डेवलपमेंट के जरिये रोजगार प्रदान करेगी. शुक्रवार को श्री दास जमशेदपुर में दुर्गा पूजा मनाने के लिए अपने एग्रिको स्थित आवास पहुंचे थे. यहां से वह एग्रिको लाइट सिग्नल के समीप बनाये गये पूजा पंडाल का उदघाटन किया.
साइबर क्राइम रोकने के लिए पुलिस में होगी युवाओं की बहाली
मुख्यमंत्री ने कहा कि आये दिन साइबर क्राइम की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां के युवाओं को आईटी क्षेत्र में शिक्षित कर पुलिस में नौकरी देने की योजना तैयार की गयी है. इसके तहत एक वर्ष, तीन वर्ष आदि की डिप्लोमा कोर्स करने के बाद युवकों को पुलिस में नौकरी दी जाएगी. ट्राइबल गांवों में स्वयं सहायता समूह खोलकर कुटिर उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा. श्री दास ने कहा कि सरकार मुर्गी पालन के लिए पैसा देगी तथा मुर्गी से जो अंडे मिलेंगे, उसे सरकार खरीद लेगी. सीएम का मानना है कि राज्य का विकास तभी होगा, जब यहां रहनेवाले लोगों का आर्थिक विकास होगा. उन्होंने योजना बनाओ अभियान की तर्ज पर इसी अक्तूबर माह में राज्य के सभी गांव में ग्रामसभा कर आगामी 15 वर्ष की विकास योजना तथा तीन वर्ष का एक्शन प्लान बनाने की बात कही, ताकि गांव के लोगों की भागीदारी इसमें हो.
बेटा तो धोखा भी दे देता है बेटी को आगे बढ़ायें
नवरात्रि की षष्ठी के दौरान लोगों से बेटा व बेटी में भेदभाव नहीं करने का संकल्प लेने का आह्वान करते हुए कहा कि यह भारत की खूबी है कि यहां देवी की पूजा की जाती है. दूसरी ओर कई लोग भ्रूण हत्या कर बेटियों को इस दुनिया में आने से रोक देते हैं. वैसे लोग यह कर न सिर्फ पाप करते हैं, बल्कि लिंग अनुपात के बैलेंस को भी प्रभावित करते हैं. रघुवर दास ने बेटा व बेटी में फर्क नहीं करने की अपील के साथ ही एक उदाहरण देते हुए कहा कि बेटा तो कभी-कभी अपने ही माता-पिता को धोखा भी दे देता है, लेकिन बेटी हमेशा उनका ख्याल रखती है, धोखा नहीं देती. बीमार पड़ने से भी बेटियां ही अपने माता-पिता का अधिक ख्याल रखती हैं.
मां के आशीर्वाद से मजदूर से सीएम बना
रघुवर दास ने कहा कि नारी को शक्ति, शिक्षा व धन की देवी माना जाता है, लेकिन राज्य में आज भी आधी आबादी शोषण, शिक्षा व बेरोजगारी के शिकार है. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें मजदूर से राज्य के मजदूर नंबर-वन (मुख्यमंत्री के पद) तक पहुंचाने में उनकी मां, पत्नी तथा क्षेत्र की महिला शक्तियों का योगदान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें