33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री स्मार्ट गांव के लिए किया गया चयन

रांची: ग्रामीण विकास विभाग ने गांवों के विकास के लिए मुख्यमंत्री स्मार्ट गांव योजना के तहत तीन गांवों का चयन किया है. पहले चरण में कुल पांच गांवों का चयन होना है. इस तरह दो अौर गांव अभी चुने जाने हैं. चयनित तीन गावों में बोकारो जिले के पेरटवार प्रखंड का बुंडू गांव, रांची जिले […]

रांची: ग्रामीण विकास विभाग ने गांवों के विकास के लिए मुख्यमंत्री स्मार्ट गांव योजना के तहत तीन गांवों का चयन किया है. पहले चरण में कुल पांच गांवों का चयन होना है. इस तरह दो अौर गांव अभी चुने जाने हैं. चयनित तीन गावों में बोकारो जिले के पेरटवार प्रखंड का बुंडू गांव, रांची जिले के बुड़मू प्रखंड का ठाकुर गिंजो तथा पू सिंहभूम जिले के डुमरिया प्रखंड का कांटासोली गांव शामिल हैं.
स्मार्ट गांव के लिए निर्धारित मापदंड के आधार पर विभिन्न गांव के लिए आये कुल 489 आवेदनों में से उपरोक्त गांव चुने गये हैं. गौरतलब है कि गांवों को स्मार्ट गांव के तौर पर विकसित करने के लिए सरकार ने यह नयी योजना शुरू की है. पहले चरण के पांच गांवों के चयन के लिए जून माह की समय सीमा तय की गयी थी, पर इसमें विलंब हुआ है. विभाग ने इन गांवों में विकास कार्यों के लिए 4.20 करोड़ रुपये पहले ही आवंटित कर दिये हैं. सीएम स्मार्ट गांव के अलावा आदर्श गांव की भी तीन योजनाएं पहले से संचालित हैं. इन सभी योजनाअों के तहत गांवों में बुनियादी सुविधाअों (सड़क, बिजली, पानी व स्वच्छता) के अलावा यहां शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सेवाएं बहाल की जानी हैं. सभी ग्रामीणों को अाजीविका का साधन भी मुहैया कराना है.
आदर्श गांव की तीन अन्य योजना
पहली योजना सांसद आदर्श ग्राम योजना (एसएजीवाइ) कहलाती है. इसके तहत राज्य के सभी लोकसभा सांसदों (14) तथा राज्यसभा सांसदों (छह) ने कुल 20 गांवों का चयन आदर्श ग्राम के लिए किया है. दूसरी योजना आदर्श ग्राम योजना (एजीवाइ) है. इसमें सभी 81 विधायकों ने एक-एक गांव का चयन किया है. इसके अलावा झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों/क्रांतिदूतों के 19 गांव भी इस योजना के लिए चुने गये. इस तरह कुल सौ गांव आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित हैं. तीसरी योजना प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाइ) है. इसके लिए भी उन सौ गांवों का चयन किया गया है, जहां अनुसूचित जाति (एससी) की आबादी 50 फीसदी से अधिक है. इस तरह आदर्श गांव की इन सभी योजनाअों के तहत कुल राज्य के 220 गांव आदर्श के तौर पर विकसित किये जाने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें