वे घटना के दिन अपने गांव में थे. प्राथमिकी में अपहरण का आरोप नरेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, बच्ची देवी, नीलू देवी, मुन्नी देवी, धनंजय कुमार और दीनानाथ महतो के अलावा तीन-चार अज्ञात लोगों पर था. सभी आरोपी मुकेश भारतीय के रिश्तेदार हैं. इस बात का खुलासा पुलिस की जांच में हुआ है. मालूम हो कि आर्या कुमार सेंट्रल एकेडमी का छात्र है.
Advertisement
छात्र के अपहरण के आरोपी घटना के दिन थे बिहार में
रांची: ओरमांझी के चकला निवासी मुकेश भारतीय ने अपने पुत्र आर्या कुमार का बीआइटी मोड़ के समीप से अपहरण करने का आरोप लगाते हुए बीआइटी ओपी में 22 अगस्त को केस दर्ज कराया था. उन्होंने जिन लोगों का नाम इस केस में लिया था, उस दिन कोई भी घटना के दिन बीआइटी मोड़ के समीप […]
रांची: ओरमांझी के चकला निवासी मुकेश भारतीय ने अपने पुत्र आर्या कुमार का बीआइटी मोड़ के समीप से अपहरण करने का आरोप लगाते हुए बीआइटी ओपी में 22 अगस्त को केस दर्ज कराया था. उन्होंने जिन लोगों का नाम इस केस में लिया था, उस दिन कोई भी घटना के दिन बीआइटी मोड़ के समीप नहीं थे. सभी आरोपी नालंदा (बिहार) के रहनेवाले हैं.
आरोपियों के माेबाइल लोकेशन व बयान से पुलिस नतीजे पर पहुंची
उल्लेखनीय है कि आर्या कुमार के अपहरण को लेकर दर्ज प्राथमिकी की जांच पुलिस अधिकारियों ने शुरू की थी. जांच के दौरान सिर्फ मुकेश भारतीय और उनके पुत्र ने ही इस घटना का समर्थन किया. पुलिस ने घटनास्थल के समीप खालसा होटल के जग्गू सिंह और मो जुल्फान अंसारी का बयान लिया. उन्होंने घटना के बाबत अनभिज्ञता जाहिर की. तब पुलिस अधिकारियों को घटना के प्रति संदेह होने लगा. इसके बाद केस के अनुसंधानक को इस बिंदु पर जांच का आदेश दिया गया कि वे आरोपी के गांव जाकर उनके बारे में पता लगायें और उनके मोबाइल का टावर लोकेशन निकालें. जब आरोपियों के मोबाइल का टावर लोकेशन निकाला गया, तब लोकेशन नालंदा ही मिला. इसके बाद पुलिस की टीम ने नालंदा जाकर अन्य लोगों से बयान लिया. तब पुलिस को पता चला कि घटना के दिन आरोपी अपने गांव नालंदा में ही थे. मुकेश भारतीय का विवाद गांव में जमीन को लेकर अपने चाचा से चल रहा है. इसलिए पुलिस ने अभी अपहरण का आरोपी किसी को नहीं बनाया है. पुलिस अधिकारी जल्द ही केस में अंतिम निर्णय लेनेवाले हैं, ताकि निर्दोष लोगों को अपहरण के आरोप से बचाया जा सके.
प्राथमिकी में क्या-क्या लगाये गये थे आरोप
प्राथमिकी के अनुसार मुकेश भारतीय ने लिखा है कि उनका पुत्र आर्या कुमार सेंट्रल एकेडमी में 11वीं का छात्र है. वह घर से ऑटो से अपने दोस्तों के साथ स्कूल जा रहा था. जैसे ही वह बीआइटी मोड़ के पहुंचा, उसे ऑटो से उतार कर नरेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, बच्ची देवी, नीलू देवी, मुन्नी देवी, धनंजय कुमार व दीनानाथ महतो के अलावा तीन-चार अज्ञात लोगों ने अपहरण करने का प्रयास किया. रिवाल्वर से मारने की कोशिश भी की. इस बीच आर्या के तीन दोस्त ऑटो से उतर गये और हल्ला करने लगे. दोस्तों को फोन कर बुलाया. अपहरण के सभी आरोपी नालंदा (बिहार) के रहनेवाले थे. वे लाल रंग के एक ट्रैक्टर (जेएच 09बी- 4119) पर सवार होकर आये थे. लेकिन हल्ला करने पर सभी भाग गये. उन्होंने वहां से भागते हुए आर्या कुमार को धमकी दी कि यदि गांव की जमीन को तुम्हारे पिता ने नहीं दी और जो मुकदमा किया है, उसे वापस नहीं लिया, तो तुम्हें जान से मार देंगे. तुम्हारे दादा-दादी को भी नहीं छोड़ेंगे. प्राथमिकी में मुकेश भारतीय ने इस बात भी उल्लेख किया था कि अपहरणकर्ताओं ने सेना की वरदी पहन रखी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement