श्री प्रसाद मंगलवार को जमशेदपुर में मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि अब तक महिला बटालियन टुकड़ों में काम करती थी. महिला बटालियन की पहली कंपनी की ट्रेनिंग पूरी हो गयी है. यह ट्रेनिंग पश्चिम बंगाल के सालबनी में होती है, जो महिला बटालियन का हेड र्क्वाटर भी है. उन्होंने बताया कि दस दिन के भीतर महिला बटालियन की एक कंपनी रांची भेज दी जायेगी. जो आइजी, सीआरपीएफ को रिपार्ट कर काम करेगी. नक्सलियों से निपटने के लिए प्रत्येक बल में महिला की बहाली करने का आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद सीआरपीएफ ने इसे लागू किया है.
Advertisement
सीआरपीएफ की पहली महिला बटालियन की तैनाती धुर्वा में
रांची/जमशेदपुर: 106 आरएएफ बटालियन, सुंदरनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डायरेक्टर जनरल के दुर्गा प्रसाद ने कहा कि सीआरपीएफ की पहली महिला बटालियन कंपनी- 232 को रांची के धुर्वा में तैनात किया जायेगा. यह बटालियन नक्सल मूवमेंट में भी भाग लेगी. श्री प्रसाद मंगलवार को जमशेदपुर में मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने […]
रांची/जमशेदपुर: 106 आरएएफ बटालियन, सुंदरनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डायरेक्टर जनरल के दुर्गा प्रसाद ने कहा कि सीआरपीएफ की पहली महिला बटालियन कंपनी- 232 को रांची के धुर्वा में तैनात किया जायेगा. यह बटालियन नक्सल मूवमेंट में भी भाग लेगी.
श्री प्रसाद मंगलवार को जमशेदपुर में मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने बताया कि अब तक महिला बटालियन टुकड़ों में काम करती थी. महिला बटालियन की पहली कंपनी की ट्रेनिंग पूरी हो गयी है. यह ट्रेनिंग पश्चिम बंगाल के सालबनी में होती है, जो महिला बटालियन का हेड र्क्वाटर भी है. उन्होंने बताया कि दस दिन के भीतर महिला बटालियन की एक कंपनी रांची भेज दी जायेगी. जो आइजी, सीआरपीएफ को रिपार्ट कर काम करेगी. नक्सलियों से निपटने के लिए प्रत्येक बल में महिला की बहाली करने का आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद सीआरपीएफ ने इसे लागू किया है.
कश्मीर में दो माह में 3000 जवान घायल
देश में उपद्रव और अशांत माहौल को शांत करने के लिए सामने आकर लड़ाई लड़नी पड़ती है. इस दौरान चलाये जा रहे ऑपरेशन और मूवमेंट के दौरान आमलोगों की जरूरतों का ख्याल रखना पड़ता है. ऐसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का हमारे जवान लगातार सामना कर रहे हैं. जुलाई 2016 से जम्मू-कश्मीर के अशांत माहौल को काबू में करने के लिए सीआरपीएफ के 3000 जवान घायल हाे चुके हैं. इनमें 1500 से अधिक जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 125 जवानों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सीआरपीएफ के अलावा घायलों में सीमा सुरक्षा बल, राज्य पुलिस, एसएसबी सहित अन्य जवानों की संख्या 10 हजार से अधिक हैं. उक्त बातें 106 आरएएफ बटालियन, सुंदरनगर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डायरेक्टर जनरल के दुर्गा प्रसाद ने कही. श्री प्रसाद ने बताया कि जुलाई में कश्मीर में हालात ऐसे हो गये थे कि आम पब्लिक के साथ मिल कर आतंकवादी पुलिस और सेना पर पथराव कर रहे थे. कभी- कभी तो सामने से हैंड ग्रेनेड तक फेंक रहे थे. ऐसी परिस्थिति में प्रारंभ में सीआरपीएफ द्वारा गैस ग्रेनेड, स्टेम ग्रेनेड, पावा ग्रेनेड का प्रयोग किया जाता है. अगर हालात बेकाबू होने लगे तो पैलेट गन का भी प्रयोग किया जाता है.
जवानों के आवास निर्माण की आधारशिला रखी
रांची/पिस्कानगड़ी. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र, सेंबो में अधिकारियों, जवानों के पारिवारिक आवास के निर्माण की आधारशिला रखी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक के दुर्गा प्रसाद ने भूमि पूजन व शिलापट्ट का अनावरण कर किया. उन्होंने बताया कि 100 करोड़, 22 लाख, 70 हजार 792 रुपये की लागत से कुल 449 आवास का निर्माण किया जायेगा. जहां पर बल के अधिकारी व जवान अपने परिवार के साथ रह सकते हैं. पारिवारिक आवासों के निर्माण से जवानों को अपने साथ परिवार रखने की सुविधा होगी, जिससे स्वयं की देखरेख में उनके बच्चे रांची स्थित स्कूलों में अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. यहां अच्छा चिकित्सालय अवस्थित होने से उनके परिवार के सदस्यों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिल सकती है. उन्होंने संवेदकों से कहा कि आवास के निर्माण में उच्च गुणवत्ता का ख्याल रखा जाना चाहिए. इसमें मानक के अनुरूप कार्य का निर्धारण कर 10 माह के अंदर कार्य समाप्त कर आवास हैंडअोवर करें. इस अावास के निर्माण से यहां के जवान हर्षित हैं. मौके पर महानिदेशक ने पौधारोपन किया. भापुसे अपर महानिदेशक सुदीप लखटकिया, महानिरीक्षक झारखंड संजय आनंद लाठकर, उपमहानिरीक्षक एस के महांती, ग्रुप केंद्र के जीवीएच गिरी प्रसाद, लोक निर्माण के अभियंता इ वीर सेन, अधीक्षण अभियंता इ बीके सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement