पुलिस ने आरमर एंबुलेंस से तुरंत विवेक सिंह को रिम्स भिजवाया़ सिर पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ जाने के कारण उन्हें नहीं बचाया जा सका. रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया़ विवेक सिंह कमड़े रिंग रोड के समीप आनंद नगर के रहनेवाले थे़ वह मूल रूप से नालंदा, बिहारशरीफ के सरबलपुर, मिरचाईगंज के समीप के निवासी थे़.
Advertisement
ट्रैक्टर ने मोपेड सवार को कुचला, मौत
रांची: पंडरा बाजार समिति के पास मंगलवार सुबह 11 बजे ट्रैक्टर ने मोपेड (जेएच-01 एएच-6212) सवार विवेक सिंह (35 वर्ष) को अपनी चपेट में लिया, बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. विवेक के गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी़ लोगों ने इसकी सूचना पंडरा पुलिस […]
रांची: पंडरा बाजार समिति के पास मंगलवार सुबह 11 बजे ट्रैक्टर ने मोपेड (जेएच-01 एएच-6212) सवार विवेक सिंह (35 वर्ष) को अपनी चपेट में लिया, बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. विवेक के गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी़ लोगों ने इसकी सूचना पंडरा पुलिस को दी़.
पुलिस ने आरमर एंबुलेंस से तुरंत विवेक सिंह को रिम्स भिजवाया़ सिर पर ट्रैक्टर का पहिया चढ़ जाने के कारण उन्हें नहीं बचाया जा सका. रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया़ विवेक सिंह कमड़े रिंग रोड के समीप आनंद नगर के रहनेवाले थे़ वह मूल रूप से नालंदा, बिहारशरीफ के सरबलपुर, मिरचाईगंज के समीप के निवासी थे़.
क्या है मामला : मृतक के भाई विनोद सिंह ने बताया कि विवेक सिंह जुमार पुल के आगे स्थित गति केडब्ल्यूइ नामक ट्रांसपोर्ट कंपनी में छोटा-मोटा काम करते थे़ वह काम से लौट रहे थे़, उसी दौरान यह हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिस ने सक्रियता दिखायी और उन्हें तुरंत रिम्स भिजवाया़ इस दौरान थोड़ी देर के लिए वहां रोड जाम भी हुआ़ पुलिस ने धक्का मारनेवाले ट्रैक्टर को जब्त और मोपेड को अपने कब्जे में कर लिया है़ विनोद सिंह ने बताया कि विवेक के चार पुत्री व एक पुत्र है़ं वह घर में इकलौता कमानेवाले सदस्य थे. परिजनों ने सरकार से मुआवजा व बच्चों की शिक्षा के लिए सरकारी सहायता देने की मांग की है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement