Advertisement
पतरातू से उत्पादन हुआ शून्य राज्य में बिजली संकट बढ़ा
रांची: तेनुघाट के एक नंबर यूनिट से अब तक बिजली का उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है, जबकि इस यूनिट से पिछले माह के प्रथम सप्ताह में ही उत्पादन शुरू होना था. इस यूनिट के आ जाने से 170-180 मेगावाट की अौर बिजली में बढ़ोतरी हो जाती, जिससे पूजा के दौरान बिजली की उपलब्धता में […]
रांची: तेनुघाट के एक नंबर यूनिट से अब तक बिजली का उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है, जबकि इस यूनिट से पिछले माह के प्रथम सप्ताह में ही उत्पादन शुरू होना था.
इस यूनिट के आ जाने से 170-180 मेगावाट की अौर बिजली में बढ़ोतरी हो जाती, जिससे पूजा के दौरान बिजली की उपलब्धता में कोई कमी नहीं रहती. उधर, विभाग के अधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा के बाद इस यूनिट को लाइटअप किया जायेगा. संभवत 20 अक्तूबर तक इस यूनिट को लाइटअप किया जायेगा. फिलहाल वहां टरबाइन को चालू करना बाकी है. इस यूनिट की मरम्मत कर रही भेल कंपनी के लोगों के पूजा अवकाश में जाने के कारण काम बंद है. संभवत 13 से इसे चालू करने संबंधी कार्य किये जायेंगे. वहीं, इस यूनिट को पूर्ण कंप्यूटराइज भी कर दिया गया है.
रात भर परेशान रहे पंडरा सब-स्टेशन के उपभोक्ता : बीती रात पंडरा सब-स्टेशन के 33 केवी लाइन ब्रेक डाउन हो जाने के कारण उपभोक्ता बिजली के लिए परेशान थे. जानकारी के अनुसार कटहल मोड़ के समीप इंश्युलेटर खराब हो गया था व वहीं लाइन में खराबी आ गयी थी. जिस कारण इटकी रोड,पंडरा, पिस्का मोड़ सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिली. वहीं न्यू मधुकम में पिछले 10 से 12 दिनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान है.उनका कहना है कि दिन के 11 से दिन भर बिजली गुल रहती है. वहीं शाम में भी दो से तीन बार बिजली बाधित हो जा रही है. रातू चट्टी से जुड़े कांठीटांड़, न्यू पिर्रा और अन्य इलाकों में भी मंगलवार को दिन भर बिजली कटी रही. पूछे जाने पर विभाग से बताया गया कि मरम्मत का काम किये जाने के कारण बिजली काटी गयी थी, हालांकि इसकी कोई पूर्व सूचना नहीं दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement