28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचिव ने की दुर्गा पूजा और मुहर्रम की तैयारियों की समीक्षा, डीसी-एसपी को निर्देश सोशल मीडिया पर रहेगी प्रशासन की कड़ी नजर

रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि मुहर्रम और दुर्गापूजा के अवसर पर ड्रोन के जरिये अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखें. धार्मिक स्थलों पर इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विलांस के माध्यम से नजर रखें व वायरलेस आधारित कम्यूनिकेशन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें. मुख्य सचिव सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में दुर्गा पूजा व मुहर्रम के […]

रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि मुहर्रम और दुर्गापूजा के अवसर पर ड्रोन के जरिये अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखें. धार्मिक स्थलों पर इलेक्ट्रॉनिक्स सर्विलांस के माध्यम से नजर रखें व वायरलेस आधारित कम्यूनिकेशन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें. मुख्य सचिव सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में दुर्गा पूजा व मुहर्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक कर रही थीं. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के डीसी व एसपी को निर्देश दिया. बैठक में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एनएन पांडेय, डीजीपी डीके पांडेय, आइजी अनुराग गुप्ता व एमएस भाटिया आदि मौजूद थे.
मुख्य सचिव ने कहा कि पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ पंडालों और अखाड़ों के आयोजकों को भी जवाबदेह बनायें. उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों से कहा कि त्योहार के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने के लिए आवश्यक कदम उठायें. संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम करें. असामाजिक तत्वों की सूची थानावार तैयार करें. तय मार्गों पर ही अखाड़ों का जुलूस निकाला जाये. उसमें किसी तरह का फेरबदल न हो.
कुछ िजलों में विशेष सतर्कता बरतें : डीजीपी
बैठक में पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय ने निर्देश दिया कि जमशेदपुर, गिरिडीह,बोकारो, गुमला, चतरा, हजारीबाग जैसे अति संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरतें. उन्होंने निर्बाध बिजली व जलापूर्ति करने के साथ ही सफाई व जेनरेटर की व्यवस्था करने को कहा है. किसी तरह की भ्रांति न फैले, इसलिए सोशल मीडिया पर नियंत्रण रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें