23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती की योजना बनाते पकड़ाये थे चार अपराधी, भेजे गये जेल

रांची : जगन्नाथ पुलिस व पीसीआर-13 ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था. वे सेक्टर दो के साइट-5 स्थित बंगला स्कूल के पीछे स्थित झोपड़ी में डकैती तथा किसी बड़ी अापराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. अपराधियों में सरगना दीपक कुमार उर्फ पचहत्तरा, शनि तिग्गा, रवि कुमार व अभिनव कुमार मिश्रा […]

रांची : जगन्नाथ पुलिस व पीसीआर-13 ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था. वे सेक्टर दो के साइट-5 स्थित बंगला स्कूल के पीछे स्थित झोपड़ी में डकैती तथा किसी बड़ी अापराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. अपराधियों में सरगना दीपक कुमार उर्फ पचहत्तरा, शनि तिग्गा, रवि कुमार व अभिनव कुमार मिश्रा शामिल हैं.

सोमवार को चारों को जेल भेज दिया गया़ यह जानकारी सिटी एसपी किशोर कौशल ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी़ उनके पास से एक कट्टा, खाली खोखा, एक एसएलआर की गोली, दो चाकू, एक हेक्सा ब्लेड व फर्स्ट एड का सामान, ग्रे कलर का ब्लैक बेरी का मोबाइल, एक नयी बाइक बरामद की गयी है़ जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बाइपास रोड, सुंदरगढ़ निवासी गैंग का सरगना दीपक कुमार उर्फ पचहत्तरा जगन्नाथपुर थाना से आर्म्स एक्ट में, बर झोपड़ी निवासी रवि कुमार जगन्नाथपुर थाना से बाइक चोरी के मामले में और अरगोड़ा निवासी सन्नी तिग्गा अरगोड़ा थाना से हत्या, जगन्नाथपुर व नगड़ी थाना से डकैती व आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके है़ं अभिनव मिश्रा इसके पहले कभी भी जेल नहीं गया़.

गिरफ्तारी में शामिल टीम
गिरफ्तार करनेवाली टीम में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, दारोगा विमल कुमार, पीसीआर-13 के जमादार किरण बारला, सशस्त्र बल के सिपाही उपेंद्र नाथ यादव, देवान मड़ईया व जामिन सिंह मुंडा शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें