24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने दिये सातवें वेतनमान पुनरीक्षण समिति को सुझाव

रांची :विश्वविद्यालय के शिक्षकों के सातवें वेतनमान के लिए गठित पुनरीक्षण समिति की बैठक प्रो वीएस चौहान की अध्यक्षता में बनारस हिंदू विवि के साइंस ऑडिटोरियम में सोमवार को हुई. इसमें झारखंड सहित उत्तर प्रदेश, बिहार के भी कई शिक्षक, प्राचार्य व कुलपति ने अपने विचार व सुझाव दिये. बैठक में झारखंड राज्य विवि शिक्षक […]

रांची :विश्वविद्यालय के शिक्षकों के सातवें वेतनमान के लिए गठित पुनरीक्षण समिति की बैठक प्रो वीएस चौहान की अध्यक्षता में बनारस हिंदू विवि के साइंस ऑडिटोरियम में सोमवार को हुई. इसमें झारखंड सहित उत्तर प्रदेश, बिहार के भी कई शिक्षक, प्राचार्य व कुलपति ने अपने विचार व सुझाव दिये.

बैठक में झारखंड राज्य विवि शिक्षक संघ (फुटाज) के महासचिव डॉ मिथिलेश, रूक्टा के महासचिव डॉ राजकुमार और डॉ एलके कुंदन ने भी हिस्सा लिया. समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने झारखंड की स्थिति पर आश्चर्य व्यक्त किया तथा कहा कि इसे हम गंभीरता से लेंगे. डॉ मिथिलेश ने समिति के समक्ष प्रोन्नति, एरियर और नि:शक्त शिक्षकों को विशेष सुविधा प्रदान किये जाने की मांग रखी. साथ ही 2010 के स्टैच्यूट अब तक लागू नहीं होने पर भी चिंता जतायी.

डॉ राजकुमार ने पीएचडी इंक्रीमेंट व एजीपी का लाभ नहीं मिलने की बात उठायी. डॉ कुंदन ने कमेटी की अनुशंसाओं को बाध्यकारी बनाने की मांग की. बैठक में रांची विवि के कुलपति के प्रतिनिधि के रूप में विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आशीष कुमार झा ने भी झारखंड की उच्च शिक्षा की समस्याओं की अोर समिति का ध्यान आकृष्ट कराया. बैठक में विनोबा भावे विवि के प्रतिकुलपति डॉ एमपी सिन्हा, शिक्षक नेता डॉ कौशलेंद्र और डॉ भृगुनंंदन सिंह भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें