Advertisement
रांची-मूरी रेल मार्ग पर तीन ओवरब्रिज जल्द
रांची : रांची-मूरी रेल मार्ग पर तीन जगहों पर प्रस्तावित रेल ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण की तैयारी पूरी हो गयी है. पहला आरओबी टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरागेट, दूसरा टाटीसिलवे पश्चिम केबिन और तीसरा सिल्ली-पतराहातू मार्ग के रेलवे समपार (क्रॉसिंग) पर बनना है. झारखंड कैबिनेट ने इसकी मंजूरी पहले ही दे चुकी है. उम्मीद है […]
रांची : रांची-मूरी रेल मार्ग पर तीन जगहों पर प्रस्तावित रेल ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण की तैयारी पूरी हो गयी है. पहला आरओबी टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरागेट, दूसरा टाटीसिलवे पश्चिम केबिन और तीसरा सिल्ली-पतराहातू मार्ग के रेलवे समपार (क्रॉसिंग) पर बनना है. झारखंड कैबिनेट ने इसकी मंजूरी पहले ही दे चुकी है. उम्मीद है कि निर्माण कार्य जल्द शुरू हाे जायेगा. आरागेट में पक्के डायवर्सन का निर्माण कर लिया गया है. रेलवे पर गेट भी लग गये हैं. वहीं टाटीसिलवे में डायवर्सन का काम चल रहा है. यह काम पूरा होते ही रांची-पुरुलिया मुख्य सड़क पर आवागमन रोक कर ब्रिज का निर्माण शुरू हो जायेगा.
दुर्घटनाओं और जाम से मिलेगी मुक्ति : आरअोबी का निर्माण आम लोगों सहित रेल कर्मियों को भी बड़ी राहत देगा. अभी आरागेट खास कर टाटीसिलवे में रेलगाड़ियों के गुजरते वक्त जाम लगना आम हो गया है. सिर्फ रांची से खुलने वाली यात्री ट्रेनों की संख्या 30 से अधिक हो जाने तथा रांची-मुरी सेक्शन में मालगाड़ियों के लगातार आवागमन से रेलवे गेट बार-बार बंद करना पड़ता है.
तैयारी पूरी
बन रहा डायवर्सन, जल्द शुरू होगा आरओबी का काम
आम लोगों और रेल कर्मचारियों को भी मिलेगी राहत
कहां कहां बनेंगे आरओबी
स्थान-टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरागेट पर, लागत- 30.62 करोड़ रुपये
स्थान-टाटीसिलवे पश्चिम केबिन के समीप, लागत- 33.66 करोड़ रुपये
स्थान-सिल्ली-पतराहातू मार्ग में समपार क्रॉसिंग, लागत- 29.39 करोड़ रुपये
नोट : आरअोबी की कुल लागत का आधा खर्च केंद्र सरकार और आधा राज्य सरकार वहन करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement