Advertisement
कटेंगे तीन हजार पेड़, पर कितने लगेंगे, तय नहीं
रांची : खूंटी-तोरपा सड़क बनाने के लिए करीब तीन हजार पेड़ों को काटा जायेगा. विभाग ने आकलन करने के बाद इसका प्रस्ताव बढ़ाया था. वन विभाग के माध्यम से सारी प्रक्रिया पूरी करके पेड़ों की कटाई की जायेगी. सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ काटने की जरूरत है. बिना पेड़ काटे चौड़ीकरण का काम नहीं हो […]
रांची : खूंटी-तोरपा सड़क बनाने के लिए करीब तीन हजार पेड़ों को काटा जायेगा. विभाग ने आकलन करने के बाद इसका प्रस्ताव बढ़ाया था. वन विभाग के माध्यम से सारी प्रक्रिया पूरी करके पेड़ों की कटाई की जायेगी. सड़क चौड़ीकरण के लिए पेड़ काटने की जरूरत है. बिना पेड़ काटे चौड़ीकरण का काम नहीं हो पायेगा. सवाल यह है कि पेड़ तो काटे जायेंगे, पर इसके एवज में कहां कितने पौधे लगाये जायेंगे, यह तय नहीं है.
हालांकि पूर्व में भी ऐसे मामले आये हैं, जिसमें पेड़ तो काट दिये गये, पर कहां और कितने लगाये गये, यह केवल कागज पर ही रह गया. विभागीय सूत्रों के मुताबिक पेड़ काटने के बाद इसके एवज में पेड़ लगाने के लिए जगह तय करना पड़ता है. कार्य स्थल या कहीं और पेड़ लगाये जा सकते हैं.
कम से कम दोगुना पौधा लगाना है : प्रावधान के मुताबिक पेड़ काटने के बाद कम से कम दोगुना पौधा लगाना है. यानी क्षतिपूर्ति कम से कम दोगुना पौधे लगाने से होगी. हालांकि कई मामलों में तिगुना पेड़ लगाने का भी निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement