22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेखन शैली बेहतर करने के लिए अभ्यास जरूरी

रांची : प्रभात खबर कार्यालय में रविवार को ऑनलाइन करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक कर्नल आरए प्रसाद व संत जेवियर कॉलेज के प्रोफेसर डाॅ बीके सिन्हा ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. कर्नल आरए प्रसाद ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को सेना में अपने करियर बनाना है, वह […]

रांची : प्रभात खबर कार्यालय में रविवार को ऑनलाइन करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक कर्नल आरए प्रसाद व संत जेवियर कॉलेज के प्रोफेसर डाॅ बीके सिन्हा ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. कर्नल आरए प्रसाद ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को सेना में अपने करियर बनाना है, वह प्रारंभ से यह बात निश्चित कर लें कि उन्हें सेना के किस क्षेत्र में जाना है.
इसकी तैयारी वह प्रारंभ से ही करें, तभी सफलता हासिल होगी. बारहवीं के बाद एनडीए तथा स्नातक के बाद सीडीएस प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से सेना में अवसर प्राप्त कर सकते हैं. जिन विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, वह भी सेना के इंजीनियरिंग कोर में जा सकते हैं.
ध्यान रखें कि एसएसबी साक्षात्कार में बनावटी प्रतिक्रिया नहीं दें. स्वाभाविक प्रतिक्रिया ही साक्षात्कार में सफलता दिलाती है. डाॅ बीके सिन्हा ने बताया कि लोकसेवा आयोग परीक्षा की तैयारी करनेवाले विद्यार्थी प्रश्नों के उत्तर देने के लिए अपनी लेखन शैली पर ध्यान दें.
लेखन शैली का विकास अभ्यास से होता है. सबसे पहले विषय से संबंधित जानकारी एकत्र करना आवश्यक है. परीक्षा में प्रश्नों के उत्तर देने के लिए शब्द सीमा होती है. शब्द सीमा में सभी जानकारियों को डाला जाना जरूरी है. जानकारियों के संग्रहण के साथ उसका तार्किक विश्लेषण आवश्यक है. प्रश्नों को देखने के साथ ही इस बात का दिमाग में ब्लू प्रिंट तैयार होना चाहिए कि प्रश्नों के उत्तर को किस प्रकार लिखा जाना है. प्रश्नों के लिए दिये जाने वाले उत्तर की शब्द सीमा का भी ध्यान रखें. लेखन की अभिव्यक्ति के लिए भाषा पर पूरी पकड़ होनी जरूरी है. लेखन शैली बेहतर हो इसके लिए रोजाना विभिन्न विषयों पर लेखन की आदत डालें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें