रांची : केंद्रीय सरना समिति ने चिरूडीह (बड़कागांव) गोलीकांड की निंदा करते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है़ फूलचंद तिर्की की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने गोलीकांड में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया. बैठक में संदीप उरांव, सत्यनारायण लकड़ा, प्रदीप लकड़ा, शोभा कच्छप, नीरा टोप्पो, आकाश उरांव, हेमंत कुजूर उदय उरांव आदि थे़
मृतकों के परिवार को 25-25 लाख दें : आदिवासी मूलवासी छात्र मोरचा ने गोलीकांड में मारे गये लोगों के परिजनों को 25-25 लाख व घायलों को 10-10 लाख रुपये देने की मांग की है़
वहीं मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की़ इस मुद्दे को लेकर रविवार को हुई बैठक में विश्राम उरांव, रंजीत लोहरा, रवि पीटर, इशांक सोनी, जितेंद्र महतो, संदीप पासवान, सतीश बड़ाइक, आदर्श मल्लिक, विशाल कुमार, राम उरांव, रंजन मिंज, भोला राम, निशा मुंडा, जयंती मुंडा, प्रियांशु कुमार, लक्ष्मण राम आदि मौजूद थे़
आंदोलन काे कुचलना चाहती है सरकार : एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ने कफन सत्याग्रह कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा गोलियां व लाठियां बरसाये जाने की घटना की निंदा की़ मो जियाउलाह ने कहा कि सरकार गोलियों के बल पर आंदोलन काे कुचलना चाहती है़ जनता को मार कर उसकी जमीन लूटना चाहती है़