पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बीते 15 दिनों में दो बार कहा है कि हम भारत के खिलाफ न्यूक्लियर अटैक कर सकते हैं. ओबामा प्रशासन ने इस बयान काे गंभीरता से लेते हुए इसे गैरजिम्मेदार करार दिया है. अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान कुछ भी कहे, लेकिन हम पहले से ही पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर नजर रखे हुए है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा है कि न्यूक्लियर हथियार वाले देशों के ऊपर ‘बहुत जिम्मेदारी’ है. इससे पहले अमेरिका ने उड़ी अटैक की निंदा की थी. इस बीच रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है. साथ ही वह परमाणु हमले की धमकी को सही नहीं मानता है. दोनों देशों काे कूटनीतिक तरीकों से अपनी समस्या का हल करना चाहिए.
Advertisement
सीमा पर रांची का जवान फ्रांसिस होरो शहीद
रांची : जम्मू-कश्मीर के डोडा में तैनात सेना के जवान फ्रांसिस होरो का पार्थिव शरीर शनिवार रात को इंडिगो के विमान से रांची लाया गया़ बिहार रेजिमेंट के जवान फ्रांसिस सीमा पर पेट्राेलिंग (गश्ती) के दाैरान 30 सितंबर काे शहीद हाे गये थे. वह मूल रूप से नामकुम के ही लाली पंचायत अंतर्गत सेरेंगटोली गांव […]
रांची : जम्मू-कश्मीर के डोडा में तैनात सेना के जवान फ्रांसिस होरो का पार्थिव शरीर शनिवार रात को इंडिगो के विमान से रांची लाया गया़ बिहार रेजिमेंट के जवान फ्रांसिस सीमा पर पेट्राेलिंग (गश्ती) के दाैरान 30 सितंबर काे शहीद हाे गये थे. वह मूल रूप से नामकुम के ही लाली पंचायत अंतर्गत सेरेंगटोली गांव के रहनेवाले थे. फिलहाल उनका परिवार सिदराैल में रहता है. एयरपोर्ट पर सेना के जवानों ने मातमी धुन बजा कर जवान को सलामी दी. राज्यपाल द्राैपदी मुरमू, राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, राज्य की समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी एयरपाेर्ट पहुंचे आैर शहीद जवान काे श्रद्धांजलि दी.
इधर, अमेरिका ने चेताया : परमाणु हमले की धमकी देने से पहले सोच ले पािकस्तान
वाशिंगटन: पीअोके में सर्जिकल ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान की ओर से भारत को दी जा रही धमकी की विश्व बिरादरी ने निंदा की है. इस कड़ी में अमेरिका व रूस ने पाकिस्तान के उस बयान पर कड़ा एतराज जताया है, जिसमें उसने भारत पर परमाणु हमले की धमकी दी थी. अपने रुख से अवगत करवाते हुए ओबामा प्रशासन ने नवाज सरकार से साफ-साफ कहा कि वह भारत को धमकाने की नीति से खुश नहीं है. एक वरिष्ठ अमेरिकी अफसर ने कहा कि यह बहुत ही चिंता का विषय और गंभीर मामला है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बीते 15 दिनों में दो बार कहा है कि हम भारत के खिलाफ न्यूक्लियर अटैक कर सकते हैं. ओबामा प्रशासन ने इस बयान काे गंभीरता से लेते हुए इसे गैरजिम्मेदार करार दिया है. अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान कुछ भी कहे, लेकिन हम पहले से ही पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर नजर रखे हुए है. अमेरिका के विदेश मंत्रालय के उप-प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा है कि न्यूक्लियर हथियार वाले देशों के ऊपर ‘बहुत जिम्मेदारी’ है. इससे पहले अमेरिका ने उड़ी अटैक की निंदा की थी. इस बीच रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है. साथ ही वह परमाणु हमले की धमकी को सही नहीं मानता है. दोनों देशों काे कूटनीतिक तरीकों से अपनी समस्या का हल करना चाहिए.
यूएन बोला : भारत-पाक राजी तो मध्यस्थता को तैयार
संयुक्त राष्ट्र. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से कश्मीर को लेकर भारत के साथ बढ़ते तनाव को खत्म करने में मदद के लिए व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने की अपील की. इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा कि यदि दोनों पक्ष स्वीकृति देते हैं, तो वह उनके लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाने के लिए उपलब्ध हैं.
सेना प्रमुख ने उत्तरी व पश्चिमी कमान का किया दौरा
उधमपुर /चंडीगढ़. भारत-पाक संबंधों में तनाव में वृद्धि के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने शनिवार को उत्तरी व पश्चिमी कमान का दौरा कर सीमा पर सेना की तैयारियों का जायजा लिया. शीर्ष कमांडरों ने मौजूदा स्थिति व समग्र तैयारियों व आपात योजनाओं से सेना प्रमुख को अवगत कराया. पीओके ऑपरेशन को अंजाम देनेवाले उत्तरी कमान के उधमपुर मुख्यालय में उन्होंने स्पेशल फोर्सेज के कर्मियों से बातचीत की और इस सफल अभियान के लिए उनकी सराहना की. सेना प्रमुख ने विभिन्न वरिष्ठ कमांडरों से भी मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement