इनकी पदस्थापना भी कर दी गयी थी, पर इन्होंने योगदान नहीं दिया. कुछ डॉक्टरों ने पदस्थापन स्थल पर योगदान के बाद ड्यूटी से गायब रहे. इसके बाद विभाग द्वारा इन डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, पर किसी ने जवाब नहीं दिया. इसके बाद विभाग द्वारा इन्हें बरखास्त करने का फैसला लिया गया है. बताया गया कि अगले सप्ताह बरखास्तगी की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.
Advertisement
51 डॉक्टर किये जायेंगे बरखास्त
रांची: नियुक्ति के बाद भी ड्यूटी ज्वाइन न करनेवाले 51 डॉक्टरों को बरखास्त करने का आदेश स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने दे दिया है. अब इनकी बरखास्तगी की अधिसूचना जारी करने की तैयारी की जा रही है. गौरतलब है कि 10 नवंबर 2015 को इन डॉक्टरों को जेपीएससी के माध्यम से नियुक्त किया गया था. […]
रांची: नियुक्ति के बाद भी ड्यूटी ज्वाइन न करनेवाले 51 डॉक्टरों को बरखास्त करने का आदेश स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने दे दिया है. अब इनकी बरखास्तगी की अधिसूचना जारी करने की तैयारी की जा रही है. गौरतलब है कि 10 नवंबर 2015 को इन डॉक्टरों को जेपीएससी के माध्यम से नियुक्त किया गया था.
इनकी पदस्थापना भी कर दी गयी थी, पर इन्होंने योगदान नहीं दिया. कुछ डॉक्टरों ने पदस्थापन स्थल पर योगदान के बाद ड्यूटी से गायब रहे. इसके बाद विभाग द्वारा इन डॉक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, पर किसी ने जवाब नहीं दिया. इसके बाद विभाग द्वारा इन्हें बरखास्त करने का फैसला लिया गया है. बताया गया कि अगले सप्ताह बरखास्तगी की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.
82 अन्य डॉक्टरों को भी भेजा गया है नोटिस : विभाग द्वारा ड्यूटी से गायब रहनेवाले 82 अन्य डॉक्टरों को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. बताया गया कि इन डॉक्टरों के जवाब आने के बाद विभाग कार्रवाई पर फैसला लेगा.
इन डॉक्टरों को बरखास्त करने का दिया आदेश
अमित कुमार, कुमार सौरभ, दारुक्षण अंजुम, शूर नाजीश, लवलीन पांडेय, चंदन कुमार झा, स्मृति पांडेय, कनिष्क झा, नीरज कुमार, अंबरीश ठाकुर, सूरज कांत प्रसाद, प्रमिला पूर्ति, सुशांत कुमार, रितु राशि, रवि रंजन, निकिता कुमारी, रवि शंकर, अंजय कुमार, प्रमोद कुमार, बिरेंद्र कुमार, देवेंदू बोस, कुमार करुणानिधि, प्रवीण सिद्धार्थ, राजेश कुमार भारती, श्रेया, अंशु कुमार, अभिनव पॉल मिंज, एकता कुमारी, शाहबाज हुसैन, सुधा रानी, एच कुमार, रणवीर कुमार सिन्हा, अजय कुमार मेहता, सौम्यादेब रॉय, प्रियंका हांसदा, मनमीत टोपनो, निशांत कुमार नीरज, जीतेंद्र कुमार, प्रियंका, राजकिशोर, नीलम दास, अश्विनी वर्मा, दिवाकर कुमार, प्रीतिश प्रणय, रिंकी कुमारी, रूपा संध्या लकड़ा, दयानंद मोदी व विनोद कुमार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement