इसमें पूर्णांक 200 में 100 बहुवैकल्पिक/वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जायेंगे. इसके लिए दो घंटे का समय दिया गया है. प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा. इसी प्रकार अायोग ने मुख्य परीक्षा के लिए पेपर टू का भी सिलेबस जारी कर दिया है. इसमें बंगाली, उर्दू, संस्कृत, अंगरेजी, हिंदी, संताली, पंचपरगनियां, नागपुरी, मुंडारी, कुड़ुख, कुरमाली, खोरठा, खड़िया, हो भाषा साहित्य शामिल हैं.
सभी विषय के पूर्णांक 150 अौर समय तीन घंटा रखा गया है. आयोग ने उक्त सिलेबस अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है. मालूम हो कि सरकार ने इस सिलेबस को छठे सिविल सेवा परीक्षा से ही लागू करने का निर्देश दिया है. छठे सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू की जायेगी. अायोग ने अभी सरकार से सिविल सेवा परीक्षा से संबंधित पदों की रिक्तियां मांगी है.