आकाश एजुकेशनल टूर पर पुरी होते हुए हैदराबाद गया था. वापसी में जब वह पुरी पहुंचा, तो फोन पर बताया कि उसका समुद्र में जाने का कोई प्रोग्राम नहीं है. उक्त प्रोफेसन ने अचानक प्रोग्राम बनाया है. इसलिए वह आज पुरी में रुकेगा. आकाश पानी से बहुत डरता था. पूर्व में जब वह अपनी मौसी के साथ पुरी गया था, तब भी समुद्र के किनारे ही रहा था. कई बार कहने पर भी वह पानी में नहीं गया था. उसे नहाने का कोई शौक नहीं था. वह घर पर भी प्रतिदिन नहीं नहाता था. वहीं, दूरभाष पर आकाश के पिता विजय उरांव, जो आरपीएफ में हैं, ने कहा कि अभी वह पुरी में हैं. पार्थिव शरीर शनिवार को लेकर आयेंगे.
Advertisement
दुखद: पुरी में सीयूजे के छात्र आकाश कच्छप की मौत पर उठे सवाल, मां ने हत्या की आशंका जतायी
रांची: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र आकाश की मौत पुरी में गुरुवार को समुद्र में डूब कर हो गयी. घटना के बाद बिरसा चौक स्थित प्रकाश नगर में उसके आवास पर कोहराम मचा हुआ है. घर के बाहर और अंदर दोस्तों व परिजनों की भीड़ लगी हुई थी. सभी मां व बहन को संत्वना दे रहे […]
रांची: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र आकाश की मौत पुरी में गुरुवार को समुद्र में डूब कर हो गयी. घटना के बाद बिरसा चौक स्थित प्रकाश नगर में उसके आवास पर कोहराम मचा हुआ है. घर के बाहर और अंदर दोस्तों व परिजनों की भीड़ लगी हुई थी. सभी मां व बहन को संत्वना दे रहे थे. लोगों का कहना था कि आकाश की मौत पानी में डूब कर हो ही नहीं सकती. पुलिस अगर सख्ती से पूछताछ करे तो उनके साथ गये दोस्तों से सही जानकारी मिल सकती है. वहीं, घटना को लेकर आकाश की मां किरण कच्छप, बहन मेघा व दोस्त सौभाग्य सुमन ने हत्या की आशंका जताते हुए राज्य सरकार से सीबीआइ जांच की मांग की है. आकाश की मां का आरोप है कि हत्या के पीछे विश्वविद्यालय के ही एक प्रोफेसर का हाथ है. आकाश उक्त प्रोफेसर के कई राज जानता था. उक्त प्रोफेसर का आचरण सही नहीं है.
आकाश एजुकेशनल टूर पर पुरी होते हुए हैदराबाद गया था. वापसी में जब वह पुरी पहुंचा, तो फोन पर बताया कि उसका समुद्र में जाने का कोई प्रोग्राम नहीं है. उक्त प्रोफेसन ने अचानक प्रोग्राम बनाया है. इसलिए वह आज पुरी में रुकेगा. आकाश पानी से बहुत डरता था. पूर्व में जब वह अपनी मौसी के साथ पुरी गया था, तब भी समुद्र के किनारे ही रहा था. कई बार कहने पर भी वह पानी में नहीं गया था. उसे नहाने का कोई शौक नहीं था. वह घर पर भी प्रतिदिन नहीं नहाता था. वहीं, दूरभाष पर आकाश के पिता विजय उरांव, जो आरपीएफ में हैं, ने कहा कि अभी वह पुरी में हैं. पार्थिव शरीर शनिवार को लेकर आयेंगे.
दोनों छात्रों का पुरी में हुआ पोस्टमार्टम
मांडर. केंद्रीय विवि, झारखंड के दो छात्र आकाश राज कच्छप व अमन कुमार के शव का पुरी में शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया गया. अोड़िशा के पुरी में समुद्र में नहाने के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गयी थी. उनके परिजन उन्हें लाने गये हैं. एजुकेशनल टूर में गयी तीन लड़कियां शारदा निधि टोप्पो, आकांक्षा चांदनी व सुशमी सकुशल रांची लौट आयी हैं. विवि के कुलपति डॉ नंद कुमार यादव इंदु ने पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है अौर इसके लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है. पुरी में डूबने से मृत छात्र आकाश राज कच्छप व अमन कुमार विवि में ह्यूमन राइटस विभाग में अंतिम वर्ष के छात्र थ़े आकाश राज कच्छप, पिता विजय उरांव रांची के बिरसा चौक स्थित प्रकाश नगर हिनू का रहनेवाला था, जबकि अमन कुमार, पिता शशि भूषण पाण्डेय नांलदा बिहार का रहनवाला था. विवि के छात्र रवि सैनी, ज्योति कुमार आदि ने बताया कि दोनों छात्र बेहद मिलनसार व सहयोगी प्रवृत्ति के थे.
छात्रों ने किया हंगामा, मांगा जवाब
मौत की खबर सुन कर ब्रांबे स्थित केंद्रीय विवि में शुक्रवार को दिन भर गहमागहमी रही. सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं विवि परिसर में एकत्रित हो गये अौर मौत के कारणों को लेकर हंगामा करते रहे. एजुकेशनल टूर में शिक्षकों के साथ हैदराबाद गये छात्र पूरी कैसे पहुंच गये और उन्हें समुद्र में नहाने की अनुमति किसने दी, टूर में जब छात्राएं भी थीं, तो महिला शिक्षक साथ क्यों नहीं थीं. छात्र बार-बार विवि प्रशासन से जवाब मांग रहे थे. गुरुवार की दोपहर को हुई इस घटना की सूचना मिलने के बाद भी विवि प्रशासन ने इसकी जानकारी शाम तक अन्य छात्रों को क्यों नहीं दी, जैसे कई अन्य सवालों के जवाब को लेकर दर्जनों छात्र शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे से ही हंगामा करते रहे. छात्र इतने आक्रोशित थे कि शुक्रवार को विवि की ओर से आयोजित शोक सभा में रजिस्ट्रार को शोक संदेश भी पढ़ने नहीं दिया़ बाद में विवि के कुलपति नंद कुमार यादव ने शोक संदेश पढ़ कर सुनाया और दो मिनट का मौन रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement