25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन महीने में सबको सफेद राशन कार्ड : सरयू राय

रांची: खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने कहा है कि अगले तीन महीने में सरकार हर परिवार को राशन कार्ड मुहैया करा देगी. सफेद राशन कार्ड गरीबी तबके से अलग हर इनकम ग्रुप के परिवारों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिया जा रहा है. इस राशन कार्ड से केवल […]

रांची: खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने कहा है कि अगले तीन महीने में सरकार हर परिवार को राशन कार्ड मुहैया करा देगी. सफेद राशन कार्ड गरीबी तबके से अलग हर इनकम ग्रुप के परिवारों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिया जा रहा है.

इस राशन कार्ड से केवल केरोसिन मिलेगा. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को तीन लीटर और शहरी क्षेत्र के लोगों को हर महीने दो लीटर मिट्टी तेल मिलेगा. प्रोजेक्ट भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया एक से 31 अक्तूबर तक सफेद राशन कार्ड के लिए आवेदन भरे जायेंगे. एक महीने तक सत्यापन के बाद 15 दिसंबर तक आधार सीडिंग का काम पूरा हो जायेगा.

2.5 लाख गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन : श्री राय ने बताया कि झारखंड में अब तक 1.10 हजार लोगों ने एलपीजी की सब्सिडी छोड़ दी है. उज्ज्वला योजना के तहत राज्य में गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन और गैस चूल्हा देने को लेकर भी राज्य सरकार ने 2.5 लाख लाभुकों का चयन कर लिया है. दशहरा के बाद लाभुकों को सिलिंडर और गैस स्टोव प्रदान किये जायेंगे. बीपीएल परिवारों को पहला गैस सिलिंडर का रिफिल भी मुफ्त दिया जायेगा.
बदल रहा है विभाग : मंत्री श्री राय ने बताया कि तकनीक की सहायता से विभाग की कार्यप्रणाली में बदलाव हो रहा है. बंगाल, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में पीडीएस के मामले में कई अच्छे काम हो रहे हैं. उसी तर्ज पर झारखंड में भी राशन की दुकानों से गैर पीडीएस वस्तुओं की बिक्री का प्रस्ताव है. इस विषय पर मंत्रिमंडल में निर्णय लेकर रांची में मॉडल के रूप में लागू करने पर विचार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सरकार ने धान की खरीद सीधे किसानों से करने का फैसला लिया है. पंजीकृत किसानों को विभाग की ओर से एसएमएस भेज कर आमंत्रित किया जायेगा. धान बेचनेवाले किसानों को तीन दिन में रुपये भेज दिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें