28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा मंदिर हीरापुर में होती है पारंपरिक पूजा

धनबाद: दुर्गा मंदिर रिलीजियस एंड चैरेटेबल ट्रस्ट, हीरापुर की दुर्गा पूजा का इस बार 104वां साल है. सादगी और पारंपरिक पूजा के लिए कोयलांचल में अपनी अलग पहचान रखता है. षष्टी संध्या को नवपत्रिका एवं बेलवरन से पूजा की शुरुआत होती है. सप्तमी को अहले सुबह सुहागिन महिलाएं, पुरुष पुरोहित व ढाकी के साथ निकटवर्ती […]

धनबाद: दुर्गा मंदिर रिलीजियस एंड चैरेटेबल ट्रस्ट, हीरापुर की दुर्गा पूजा का इस बार 104वां साल है. सादगी और पारंपरिक पूजा के लिए कोयलांचल में अपनी अलग पहचान रखता है. षष्टी संध्या को नवपत्रिका एवं बेलवरन से पूजा की शुरुआत होती है. सप्तमी को अहले सुबह सुहागिन महिलाएं, पुरुष पुरोहित व ढाकी के साथ निकटवर्ती तालाब जाते हैं.

मंगल घट भरने के साथ पालकी में बिठा कर कोलाबोऊ को लाते हैं. उलूक ध्वनि, शंख ध्वनि व घंटा ध्वनि से पंडाल में कोलाबोऊ का स्वागत कर पूजा स्थल में आसन दिया जाता है. उसके बाद मां दुर्गा को पूजा स्थल में बिराजने का आह्वान किया जाता है. महाअष्टमी को विशेष पूजा होती है. सप्तमी से नवमी तक मां का भोग भक्तों के बंटता है. पंडाल सजाने का काम अनिल डेकोरेटर का है. वीरभूम से ज्ञानेंद्र भट्टाचार्य एवं चंद्रचूड़ भट्टाचार्य द्वारा बंगाली पद्धति से पूजन कराया जाता है. लोको टैंक में प्रतिमा विसर्जित की जाती है. विसर्जन से पहले सुहागिन महिलाएं सिंदूर खेला करती हैं. यहां का सिंदूर खेला खास होता है.

ये हैं सक्रिय सदस्य : अध्यक्ष -कंसारी मंडल, सचिव-डॉ प्रियदर्शी गुप्ता, कोषाध्यक्ष- नित्यव्रत दे, संयुक्त सचिव-सुबीर गुप्ता, परितोष दास व सुभाष चंद्र चौबे, शुभेंदु सिन्हा व सैकत सरकार, सहायक कोषाध्यक्ष अनुपम घोष, सहायक कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार चटर्जी, तपन दे, राजेश मिश्रा, प्रबंधक सचिव- धरम दास दे, तपन दे, विजय नंदी, शुभोदीप घोष सांस्कृतिक सचिव-बरनाली गुप्ता व शशिनाथ घोष संरक्षक-सांसद पीएन सिंह, विधायक अरूप चटर्जी, केएन मित्तल, दिनेश प्रधान, अशोक पांडे आदि.
1913 में यहां हुई पूजा की शुरुआत
मोहिनी मोहन मुखर्जी, सूर्यनारायण चटर्जी, ललित मोहन चटर्जी, हेमचंद्र चौधरी, राममय दत्ता ने यहां 1913 में पूजा की शुरुआत की थी. तब से यहां सप्तमी से नवमी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जा रहा है. पूजा का पारंपरिक रूप आज भी बरकरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें