इसके लिए गुरुवार को रांची रेंज के डीआइजी आरके धान ने सिटी एसपी, डीएसपी और राजधानी के सभी थाना प्रभारी के साथ पुलिस कंट्रोल रूप में बैठक की. डीआइजी ने कहा : शक्ति कमांडो की टीम काम नहीं कर सकी है. शक्ति कमांडों की टीम पूरी तरह से फेल हो गयी. उन्होंने यह भी कहा कि टाइगर और पीसीआर में तैनात पुलिस पदाधिकारी और जवान भी ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे नहीं चलेगा. सुधार लाने की आवश्यकता है.
डीआइजी ने बैठक में शामिल थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा: आप लोग थाना में बैठ कर सिर्फ वायरलेश से पीसीआर का लोकेशन नहीं लें. थाना प्रभारी खुद या गश्ती में तैनात किसी पुलिस पदाधिकारी को भेज कर पीसीआर के लोकेशन का भौतिक रूप से सत्यापन करें. डीआइजी ने यह भी कहा कि वैसे थाना प्रभारी जाे इंस्पेक्टर से डीएसपी में प्रोन्नत हो गये हैं, उन्हें अब काम करने में मन नहीं लग रहा है, लेकिन काम तो करना ही होगा.