17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

718 शिक्षकों के ग्रेड वन में प्रोन्नति को हरी झंडी

धनबाद. समाहरणालय में बुधवार को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक उपायुक्त एक दोड्डे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 1987, 1988 ,1994 एवं 1999 व 2000 में नियुक्त अप्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड 1 प्रोन्नति को हरी झंडी मिल गयी है. इसके तहत कुल 718 शिक्षकों को प्रोन्नति मिली है. बैठक में […]

धनबाद. समाहरणालय में बुधवार को जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक उपायुक्त एक दोड्डे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 1987, 1988 ,1994 एवं 1999 व 2000 में नियुक्त अप्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड 1 प्रोन्नति को हरी झंडी मिल गयी है. इसके तहत कुल 718 शिक्षकों को प्रोन्नति मिली है. बैठक में शामिल डीएसइ विनीत कुमार ने बताया कि स्थापना समिति की बैठक का बस यही एक एजेंडा था, जिसे स्वीकृति मिल गयी है.
शिक्षकों में खुशी की लहर
प्रोन्नति की इस स्वीकृति के साथ ही शिक्षकों में खुशी की लहर है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि उनके संघ ने इस मांग को लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक लड़ाई लड़ी, जिस पर आज अंतत: जीत मिल गयी है. संघ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार, महासचिव नंद किशोर सिंह, राज कुमार वर्मा, विनय रंजन तिवारी, शंभू शरण अंबष्ट, मदन महतो, अनिल कुमार, विजय कुमार, प्रवक्ता नीरज मिश्र, झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नेहरू हेंब्रम, मिथिलेश, अनिल झा, आदित्य मिर्धा, बीके झा तिवारी, रंजन दास हरेंद्र गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, आदित्य उपाध्याय, जितेंद्र वर्णवाल, नरेंद्र मंडल ने हर्ष जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें