रांची: झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) को चुनाव से तीन दिन पहले बुधवार को निबंधन सचिव सह महानिबंधक ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. एसोसिएशन को बायलॉज का पालन करने को कहा है. एसोसिएशन के सचिव को जल्द अपना जवाब देने का निर्देश दिया है. साथ ही जहां चुनाव हो, वहां के डीसी को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने का आदेश दिया है. जेएससीए का चुनाव 25 मई को प्रस्तावित है. बताया जाता है कि चुनाव को लेकर मिल रही शिकायतों को देखते हुए निबंधन सचिव नीलिमा केरकेट्टा ने यह कदम उठाया है.
क्या शिकायतें मिली : महानिबंधक को जेएससीए चुनाव में बायलॉज की धारा 20 और 23 के उल्लंघन से संबंधित शिकायतें मिली हैं. इसमें कहा गया है कि प्रस्तावित चुनाव के लिए सदस्यों को वार्षिक और ऑडिट रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी गयी है. एसोसिएशन के एक आजीवन सदस्य को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. साथ ही प्रत्येक सदस्यों को व्यक्तिगत तौर पर चुनाव से संबंधित सूचना नहीं दी गयी है.
महानिबंधक को शिकायत के साथ जेएससीए का बायलॉज भी उपलब्ध कराया गया था. इसमें चुनाव की घोषणा और मतदान के बीच नौ दिन के अंतराल की बात लिखी है. जबकि निबंधन कार्यालय में रखे गये जेएससीए के बायलॉज में यह अंतराल 15 दिनों का दर्ज है. जांच के दौरान विभाग में जेएससीए के बायलॉज में संशोधन किये जाने से संबंधित कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं.