रांचीः राजधानी के प्राय: सभी बैंकों के एटीएम में इन दिनों 100 के नोट नहीं निकल रहे हैं. इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. 100 के नोट नहीं मिलने पर खरीदारी के वक्त उनकी परेशानी काफी बढ़ जाती है. मजबूरी में बैंक ग्राहकों को 500 या 1000 रुपये के नोट निकालना मजबूरी बन गयी है. दुकानदार भी खुदरा देना नहीं चाहते हैं. शहर में करीब साढ़े तीन सौ एटीएम हैं.
रामगढ़ के निवासी केएल सिंह को रेलवे का टिकट कटाना था. उन्हें 600 रुपये की जरूरत थी. वह अपनी परेशानी दूर करने एटीएम गये. पर, वहां उन्हें 100 रुपये के नोट ही नहीं निकले. मजबूरी में 1000 रुपये निकालने पड़े. इसके बाद रेलवे स्टेशन में काउंटर पर 400 रुपये वापसी के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी. यही स्थिति रातू रोड निवासी मनोज कुमार के साथ हुई.
एटीएम में 100 के नोट नहीं होने के कारण 500 रुपये निकालने पड़े. फिर शुरू हुई, इसे खुदरा करने की परेशानी. बैंक अधिकारियों ने बताया कि सिस्टम में अभी 100 रुपये के नोट की काफी कमी हो गयी है. रिजर्व बैंक का कार्यालय पटना में है. इस कारण 100 के नोटों को लाने में काफी समय लगता है. रांची में रिजर्व बैंक का कार्यालय खुलने पर ही नोट व खुदरा पैसों की समस्या से निजात मिल सकेगी.