Advertisement
अक्तूबर में शुरू होगी हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन
राजकुमार रांची : हटिया-एर्नाकुलम साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अक्तूबर के पहले सप्ताह में हरी झंडी दिखायी जायेगी. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. हटिया से दक्षिण भारत जानेवाली यह पहली एसी सुपरफास्ट ट्रेन है. पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन में सेकेंड एसी के तीन और थर्ड एसी के नौ कोच होंगे. […]
राजकुमार
रांची : हटिया-एर्नाकुलम साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अक्तूबर के पहले सप्ताह में हरी झंडी दिखायी जायेगी. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. हटिया से दक्षिण भारत जानेवाली यह पहली एसी सुपरफास्ट ट्रेन है. पूरी तरह से वातानुकूलित इस ट्रेन में सेकेंड एसी के तीन और थर्ड एसी के नौ कोच होंगे. सभी कोच एलएचबी होंगे, जिनमें अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
पहले इस ट्रेन को 29 सितंबर को हरी झंडी दिखायी जानी थी, लेकिन मुख्यमंत्री के अमेरिका दौरे के कारण इसे स्थगित कर दिया गया. मुख्यमंत्री संभवत दो अक्तूबर को रांची लौटेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री व रेलमंत्री सुरेश प्रभु की उपलब्धता को देखते हुए रेलवे बोर्ड इस ट्रेन के शुभारंभ की तिथि निर्धारित करेगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि अक्तूबर के पहले सप्ताह में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी जायेगी. हटिया से मुख्यमंत्री व रेलवे के अन्य अधिकारी और दिल्ली से रेलवे मंत्री अॉनलाइन इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे .
होगी सहूलियत
हटिया से दक्षिण भारत जानेवाली यह पहली एसी सुपरफास्ट ट्रेन हाेगी
ट्रेन चेन्नई की बजाय नेल्लोर, काठपाड़ी होते हुए एर्नाकुलम जायेगी
मुख्यमंत्री के अमेरिका से लौटने के बाद तय होगी शुभारंभ की तिथि
हटिया से प्रत्येक सोमवार को खुलेगी यह ट्रेन : हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (22837) हटिया से प्रत्येक सोमवार को शाम सवा छह बजे खुलेगी. तीसरे दिन बुधवार को एर्नाकुलम पहुंचेगी. वहां से यह (22838) बुधवार रात साढ़े बारह बजे खुलेगी अौर शुक्रवार शाम 5.10 बजे हटिया पहुंचेगी.
लंबे समय से हो रही थी इस ट्रेन की मांग
इस ट्रेन को चलाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. पिछले बजट में ही इसकी घोषणा हो चुकी थी. बाद में मुख्यमंत्री सहित राज्य के विभिन्न यात्री संघों ने इसके परिचालन की मांग उठायी थी. कई बार आश्वासन मिलने के बाद इस ट्रेन को चलाये जाने की घोषणा की गयी थी . इस ट्रेन के उदघाटन के कुछ दिनों के बाद पैंट्रीकार की सेवा इसमें उपलब्ध होगी. रेलवे पैंट्रीकार का निविदा देने की तैयारी में लगा हुआ है.
ट्रेन के संभावित ठहराव : राउरकेला, झारसुगुड़ा, संबलपुर, टिटलागढ़, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, नेल्लोर, काठपाड़ी, त्रिचूर, इरोड, जोलारपेट , कोयंबटूर होते हुए एर्नाकुलम जायेगी. इसके अलावा भी यह कई अन्य स्टेशनों पर रुकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement