17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीसी से मिला आश्वासन, धरना-अनशन समाप्त

रांची विवि मुख्यालय में पवन जेडिया दिन भर रहे अनशन पर, शाम में जूस पीकर तोड़ा रांची : रांची विवि अंतर्गत 15 अंगीभूत कॉलेजों के तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी 27 सितंबर से सामूहिक अवकाश पर रहे, जबकि कर्मचारी नेता व रांची विवि सीनेट सदस्य पवन जेडिया आमरण अनशन पर बैठ गये. हालांकि कुलपति के आश्वासन […]

रांची विवि मुख्यालय में पवन जेडिया दिन भर रहे अनशन पर, शाम में जूस पीकर तोड़ा
रांची : रांची विवि अंतर्गत 15 अंगीभूत कॉलेजों के तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी 27 सितंबर से सामूहिक अवकाश पर रहे, जबकि कर्मचारी नेता व रांची विवि सीनेट सदस्य पवन जेडिया आमरण अनशन पर बैठ गये. हालांकि कुलपति के आश्वासन पर शाम 6.15 बजे श्री जेडिया ने अपना अनशन तोड़ दिया. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने श्री जेडिया को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया.
कर्मचारी संघ के प्रवक्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि 28 सितंबर को कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश पर जाने के निर्णय को फिलहाल स्थगित कर दिया है. विवि में अनशन व धरना समाप्त कर दिया गया है. कुल सात मांगों में छह पर सहमति बन गयी है. जानकारी के अनुसार पहली बार रांची विवि मुख्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर में टेंट लगा कर कर्मचारी अनशन व धरना पर बैठे. झारखंड विवि महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ (रांची प्रक्षेत्र) के संयोजक सुदर्शन पांडेय ने बताया है कि सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना व अनशन पर बैठे. दिन में ही कर्मचारी नेताअों के साथ कुलपति की एक दौर की वार्ता भी हुई थी.
इसमें झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या भी विशेष रूप से मौजूद थे वार्ता में कुलसचिव डॉ एके चौधरी व उप कुलसचिव सह वित्त पदाधिकारी डॉ प्रीतम कुमार भी शामिल हुए. काफी देर तक वार्ता के बाद भी अापसी सहमति नहीं बनी थी.
चतुर्थ वेतनमान पा रहे कई कर्मचारियों को पांचवें व छठे वेतनमान देने, बचे हुए कर्मचारियों को छठा वेतनमान देने, एक अप्रैल 1996 से छठे वेतनमान का बकाया देने व एसपी तथा एमएसपी देने के मामले में आपसी सहमति नहीं बन पायी थी. कुलपति ने कहा कि उनकी ज्यादातर मांगे सरकार के स्तर से निष्पादित होनी है. ऐसे में विवि कुछ नहीं कर सकता है. एसीपी व एमएसीपी का लाभ के संबंध में कुलाधिपति स्तर पर आयोजित बैठक में चर्चा होने की संभावना है. राज्य सरकार ने बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के संबंध में गाइडलाइन जारी किया है.
वार्ता विफल होने के बाद सभी कर्मचारी धरना पर बैठ गये थे. कुलपति ने शाम में पुन: कर्मचारियों से कहा कि विवि स्तर पर जो भी मांगें हैं, उसका निष्पादन शीघ्र कर दिया जा रहा है. कर्मचारियों की प्रोन्नति आदि का मामला पूजा अवकाश से पूर्व कर दिया जायेगा. अन्य मांगों के लिए सरकार के साथ बैठक कर उसे भी निष्पादित करा दिया जायेगा. कुलपति के आश्वासन के बाद सभी कर्मचारी वापस लौट गये. इस धरना में बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें