Advertisement
50 हजार टेट पास कर रहे शिक्षक बनाने की मांग
रांची : राज्य में 50 हजार शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी शिक्षक बनाने की मांग कर रहे हैं. टेट सफल पारा व गैर पारा अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. वर्ष 2013 में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा में लगभग 66 हजार अभ्यर्थी सफल हुए थे, जिसमें से 45 हजार कक्षा छह […]
रांची : राज्य में 50 हजार शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी शिक्षक बनाने की मांग कर रहे हैं. टेट सफल पारा व गैर पारा अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. वर्ष 2013 में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा में लगभग 66 हजार अभ्यर्थी सफल हुए थे, जिसमें से 45 हजार कक्षा छह से आठ तथा 21 हजार अभ्यर्थी कक्षा एक से पांच की पात्रता परीक्षा में सफल हुए थे.
शिक्षक पात्रता परीक्षा के बाद सरकार ने 2014 में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की. दो वर्ष तक चले नियुक्ति प्रक्रिया में 65 हजार टेट पास अभ्यर्थी में से 16 हजार की नियुक्ति हुई, जिसमें से चार हजार शिक्षक कक्ष छह से आठ के लिए तथा लगभग 12 हजार शिक्षक कक्षा एक से पांच के लिए नियुक्त हुए. नियुक्ति से वंचित लगभग 50 हजार अभ्यर्थी शिक्षक बनाने की मांग कर रहे हैं. टेट सफल अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले दिनों राजभवन के समक्ष आत्मदाह का प्रयास करते हुए गिरफ्तार हुए थे.
आंदोलनकारी टेट सफल पारा शिक्षकों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. उल्लेखनीय है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा नियमावली में स्पष्ट कहा गया है कि टेट सफल होना नियुक्ति की गारंटी नहीं है. यह एक पात्रता परीक्षा है, इसके आधार पर कोई नियुक्ति का दावा नहीं कर सकता. राज्य में दूसरे शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नवंबर में परीक्षा प्रस्तावित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement