27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एआइसीडब्ल्यूएफ का राष्ट्रीय सम्मेलन 29 से

रांची : ऑल इंडिया कंस्ट्रक्शन वर्कर्स फेडरेशन का (एआइसीडब्ल्यूएफ) राष्ट्रीय सम्मेलन 29 से 30 सितंबर तक गोस्सनर थियोलॉजिकल सभागार में होगा. सम्मेलन में झारखंड, बिहार, अोडिशा, बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से लगभग 300 प्रतिनिधि शामिल होंगे. उदघाटन ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (एक्टू) के राष्ट्रीय महासचिव राजीव डिमरी […]

रांची : ऑल इंडिया कंस्ट्रक्शन वर्कर्स फेडरेशन का (एआइसीडब्ल्यूएफ) राष्ट्रीय सम्मेलन 29 से 30 सितंबर तक गोस्सनर थियोलॉजिकल सभागार में होगा. सम्मेलन में झारखंड, बिहार, अोडिशा, बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से लगभग 300 प्रतिनिधि शामिल होंगे. उदघाटन ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (एक्टू) के राष्ट्रीय महासचिव राजीव डिमरी करेंगे. यह जानकारी मंगलवार को माले कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में एक्टू झारखंड के महासचिव शुभेंदु सेन ने दी.
उन्होंने कहा कि सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मौके पर झारखंड निर्माण मजदूर यूनियन के भुवनेश्वर केवट ने कहा कि झारखंड सहित पूरे देश में गरीबी उन्मूलन पर बात हो रही है, पर गरीबी उन्मूलन नहीं हो पाता. मजदूरों का जीवन स्तर दिनानुदिन खराब होता जा रहा है. ढाई साल में एक भी मजदूर को हेल्थ कार्ड नहीं मिल पाया है. हाल ही में होटवार में दो मजदूर कार्य के दौरान गिर कर मर गये पर श्रम विभाग का कोई भी कर्मचारी उन्हें देखने नहीं आया.
श्रम विभाग ठेकेदारों माफियाअों के लिए सुविधा केंद्र बनता जा रहा है. संगठन के आरएन ठाकुर ने कहा कि समान काम के लिए समान लाभ पूरे देश में होना चाहिए, पर ऐसा नहीं हो पा रहा. मजदूरों का पेंशन सुविधा स्कीम भी अविवेकपूर्ण है. इसमें काफी सुधार की जरूरत है. पूरे देश में लगभग पांच करोड़ मजदूर निर्माण कार्य में लगे हैं.
इनका निबंधन होना चाहिए अौर इन्हें सुविधाएं मिलनी चाहिए. अनिल अंशुमन ने कहा कि 29 सितंबर को दिन के 11 बजे से रैली निकाली जायेगी. रैली मोरहाबादी मैदान से गोस्सनर थियोलॉजिकल सभागार तक जायेगी. सम्मेलन में जन संस्कृति मंच के द्वारा कविता व कला के माध्यम से सांस्कृतिक प्रतिरोध की आवाज बुलंद की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें