Advertisement
धूमधाम से मना नारो जीतिया जतरा
पिस्कानगड़ी : क्षेत्र का प्राचीन नारो जीतिया जतरा मंगलवार को संपन्न हो गया. इसमें कई गांव के खोड़हा शामिल हुए. संचालन समिति ने जतरा में सभी गांव के पहानों को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व पारंपरिक वेशभूषा व प्रतीक चिह्न के साथ खोड़हा के लोग नृत्य करते हुए जतरा स्थल पहुंचे. जतरा में सूचना एवं […]
पिस्कानगड़ी : क्षेत्र का प्राचीन नारो जीतिया जतरा मंगलवार को संपन्न हो गया. इसमें कई गांव के खोड़हा शामिल हुए. संचालन समिति ने जतरा में सभी गांव के पहानों को सम्मानित किया गया. इससे पूर्व पारंपरिक वेशभूषा व प्रतीक चिह्न के साथ खोड़हा के लोग नृत्य करते हुए जतरा स्थल पहुंचे. जतरा में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा शिविर लगा कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया. न्यू झारखंड कला संगीत के कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
खोड़हा दलों ने नृत्य-गीत से बांधा समां : चान्हो. प्रखंड के सुुकुरहुटू व चामा के कवड़ा में मंगलवार को जीतिया जतरा का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न गांव के खोड़हा ने मांदर व नगाड़े की थाप पर गीत-नृत्य प्रस्तृत किये. जतरा में शामिल विधायक गंगोत्री कुजूर ने सुकुरहुटू में जतरा कुम्बा व कवड़ा में सांस्कृतिक भवन बनाने की घोषणा की. सुकुरहुटू में जीतिया जतरा के अवसर पर शक्ति खूंटा का उदघाटन भी किया गया.
उसकू में जीतिया मेला संपन्न : बुढ़मू. उसकू गांव स्थित शनिवार बाजारटांड़ में मंगलवार को जीतिया मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने किया. मेले में 21 पड़हा व 10 खोड़हा के लोग शामिल हुए. विशिष्ट अतिथि के रूप में परमानंद तिवारी, मनोज गुप्ता मौजूद थे. मेले में ईख, गोलगप्पे, मिठाई व खिलौनों की खूब बिक्री हुई. लोगांे ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement