12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को मदद मिले, तो बदल देंगे दुनिया

रांची: देश में ऐसे बच्चों की संख्या हजारों में होगी जो पढ़ना तो चाहते हैं, पर माली हालत खराब होने के कारण वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते. ऐसे बच्चों की मदद के लिए आर्यन ग्रुप ऑफ कॉलेज आगे आया है. संस्थान का उद्देश्य प्रतिभाशाली गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप देना है, ताकि आगे वे […]

रांची: देश में ऐसे बच्चों की संख्या हजारों में होगी जो पढ़ना तो चाहते हैं, पर माली हालत खराब होने के कारण वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते. ऐसे बच्चों की मदद के लिए आर्यन ग्रुप ऑफ कॉलेज आगे आया है. संस्थान का उद्देश्य प्रतिभाशाली गरीब बच्चों को स्कॉलरशिप देना है, ताकि आगे वे आगे की पढ़ाई पूरी कर सकें. उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी ने बुधवार को कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके रोड में आर्यन ग्रुप ऑफ कॉलेज की ओर से आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही.

किरण बेदी ने कहा कि संस्थान की ओर से झारखंड के 50 बच्चों को इस कार्य के लिए चयनित किया गया है. इन बच्चों की फीस को तीन भागों में बांटा गया है. इसमें एक हिस्सा कॉलेज माफ करेगा, जबकि एक हिस्सा छात्र अपने घरवालों से लेकर देगा, वहीं तीसरा हिस्सा बैंक की ओर से दिया जायेगा. इस अवसर पर संस्थान के अंशु कटारिया ने कहा कि झारखंड के बच्चों में प्रतिभा है. संस्थान गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा देने को प्रतिबद्ध है. इसी के तहत झारखंड के 50 बच्चों का चयन किया गया है.

अब भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं
कार्यक्रम को संबोधित करते किरण बेदी ने कहा कि देश को आज बरबादी के कगार पर ले जाया जा रहा है. रोज नये घोटाले सामने आ रहे हैं, पर सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. श्रीमती बेदी ने कहा कि पिछले तीन वर्षो में जिस प्रकार इस सरकार के घोटालों का पर्दाफाश हुआ है, उसमें सिविल सोसाइटी, सुप्रीम कोर्ट की भूमिका महत्वपूर्ण रही है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही आज सरकार सीबीआइ को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की तैयारी कर रही है, पर इसमें भी हमें संदेह है. आज देश की जनता जिस प्रकार भ्रष्टाचार के मामले में सड़क पर उतर रही है, इससे यह बात पुख्ता हो गयी है कि अब लोग भ्रष्टाचार को किसी भी हाल में बरदाश्त करने के मूड में नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें