12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइपी विश्वस्तरीय बनने लायक : राज्यपाल

रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा है कि मनोरोगी के उपचार के लिए केंद्रीय मन: चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) विश्वस्तरीय संस्थान बनने के लायक है. इसमें न केवल झारखंड के मनोरोगी, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से मनोरोगी आते हैं. श्रीमती मुरमू सोमवार को कांके स्थित सीआइपी का भ्रमण कर रही थीं. राज्यपाल करीब दो घंटे […]

रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा है कि मनोरोगी के उपचार के लिए केंद्रीय मन: चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) विश्वस्तरीय संस्थान बनने के लायक है. इसमें न केवल झारखंड के मनोरोगी, बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से मनोरोगी आते हैं. श्रीमती मुरमू सोमवार को कांके स्थित सीआइपी का भ्रमण कर रही थीं.
राज्यपाल करीब दो घंटे तक परिसर में रहीं. उन्होंने संस्थान में मनोरोगी के इलाज के बेहतर व्यवस्था सहित किचन में रोटियां बनाने की अॉटोमेटिक मशीन व स्वच्छता की सराहना की. राज्यपाल संस्थान के मेकेनाइज्ड लांड्री (कपड़े धोने की मशीन), टीचिंग ब्लॉक, अत्याधुनिक पुस्तकालय, कंप्यूटर सेंटर, प्रिंटिंग मशीन, पुरुष व महिला ऑकिपेशनल थेरेपी यूनिट, एलपी वर्मा फीमेल वार्ड, व्यावसायिक चिकित्सा विभाग का मुआयना किया. संस्थान में इलाज के उपयोग में आनेवाले महंगे व अत्याधुनिक मशीनों को भी देखा.
पेंटिंग व कलाकृतियों की सराहना की : व्यावसायिक चिकित्सा विभाग व पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के क्रम में मरीजों द्वारा तैयार की गयी पेंटिंग एवं लकड़ी की कलाकृतियों को देखकर प्रभावित हुईं. धनबाद के एक युवक द्वारा बनायी गयी मदर टेरेसा की बेहतरीन पेंटिग की सराहना की. श्रीमती मुरमू ने कहा कि ये जब स्वस्थ होकर घर जायेंगे, तो स्वावलंबी बनेंगे.
बच्चों को बांटी टॉफियां : राज्यपाल ने संस्थान में इलाज करा रहे मनोरोगियों से कुशलक्षेम पूछा. उन्होंने किशोर वार्ड व एरना हॉक सेंटर का भी निरीक्षण किया. वहां इलाज के लिए आये बच्चों से मिलीं. उन्हें टॉफियां भी दीं. राज्यपाल एसएस राजू नशा विमुक्ति केंद्र भी गयीं, जहां डॉ आरजे खेस ने बताया कि यहां ड्रग, शराब एवं अन्य नशा के शिकार लोगों का इलाज होता है. राज्यपाल का स्वागत संस्थान के निदेशक डॉ डी राम ने किया. राज्यपाल ने सीआइपी के डॉक्टरों, कर्मचारियों से भी मिलीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें