अब इनकी संख्या बढ़ कर 76 हो गयी है. निदेशक ने बताया कि उद्यान में अब मध्यम श्रेणी से बड़ी श्रेणी की जू की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. अब नवंबर 2016 में दावा किया जायेगा. बड़ी श्रेणी के उद्यान का दर्जा मिलने से उद्यान का चहुंमुखी विकास होगा.
चिड़ियाघर में आये छह नये मेहमान
ओरमांझी: भगवान बिरसा जैविक उद्यान चकला में सोमवार की शाम तीन जोड़ी नये मेहमान लाये गये. मुख्य वन संरक्षक सह उद्यान के निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम कोलकाता से एक जोड़ी आॅस्ट्रेलियन ब्लैक स्वान, एक जोड़ी अमेरिकन स्वान और एक जोड़ी इंडोनेशियाइ तोते (प्रजाति रेड लोरी) उद्यान में लाये गये हैं. […]
ओरमांझी: भगवान बिरसा जैविक उद्यान चकला में सोमवार की शाम तीन जोड़ी नये मेहमान लाये गये. मुख्य वन संरक्षक सह उद्यान के निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम कोलकाता से एक जोड़ी आॅस्ट्रेलियन ब्लैक स्वान, एक जोड़ी अमेरिकन स्वान और एक जोड़ी इंडोनेशियाइ तोते (प्रजाति रेड लोरी) उद्यान में लाये गये हैं. उद्यान में पहले 73 प्रजाति के वन्य प्राणी व पक्षी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement