28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षक, बीआरपी व सीआरपी ने निकाली न्याय रैली, भाजपा कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन

रांची: झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक आैर बीआरपी-सीआरपी महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को न्याय रैली निकाल कर हरमू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय के समक्ष घेराव-प्रदर्शन किया गया. नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गये. इससे सड़क जाम हो गयी. अंत में भाजपा मुख्यालय प्रभारी गामा सिंह को मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया गया. […]

रांची: झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक आैर बीआरपी-सीआरपी महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को न्याय रैली निकाल कर हरमू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय के समक्ष घेराव-प्रदर्शन किया गया. नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गये. इससे सड़क जाम हो गयी. अंत में भाजपा मुख्यालय प्रभारी गामा सिंह को मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया गया.

उन्होंने महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को लिखित आश्वासन दिया. इससे पहले हरमू मैदान से आंदोलनकारी अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यालय की अोर रवाना हुए. भाजपा कार्यालय के समक्ष बीआरपी-सीआरपी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कुमार शुक्ला व पारा शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष संजय दुबे ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के अन्य राज्यों में पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी की सेवा का सामंजन किया जा रहा है आैर वेतनमान सहित अन्य लाभ दिया जा रहा है, उसी प्रकार झारखंड में भी पारा शिक्षक व बीआरपी-सीआरपी की सेवा का समंजन किया जाये. सेवा स्थायीकरण करते हुए वेतनमान की सुविधा दी जाये. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के प्रतिनिधि द्वारा महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को लिखित आश्वासन दिया गया. उनसे कहा गया कि प्रदेश अध्यक्ष बाहर हैं.

उनके रांची आने पर महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को बुला कर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से वार्ता करायी जायेगी. उधर, महासंघ की अोर से कहा गया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कार्यालय के समक्ष 30 सितंबर तक धरना दिया जायेगा. मौके पर विक्रांत ज्योति, विनय हलदार, एस सिंह, अमर खत्री, जयनंदन कुमार, वासुदेव महतो, नयन रंजन सिन्हा, एनके सिंह देव, मधुसूदन सिंह, अरविंद चाैबे, कृष्ण मोहन कुमार, अरविंद कुमार, संगीता, रंजीता, एस राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें