24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूटी की डिक्की का लॉक तोड़ कर 3.42 लाख की चाेरी, तीन घंटे तक भुक्तभोगी को लगवाया थाने का चक्कर

चिकेन व्यवसायी के पुत्र की स्कूटी से आश्चर्यजनक ढंग से रुपये की चोरी कर ली गयी. महज चंद मिनट में स्कूटी की डिक्की का लॉक तोड़ कर चोर रुपये लेकर भाग गया. जब भुक्तभोगी ने घटना की प्राथमिकी दर्ज करानी चाही, तो थाने के विवाद में उसे तीन घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी. रांची : […]

चिकेन व्यवसायी के पुत्र की स्कूटी से आश्चर्यजनक ढंग से रुपये की चोरी कर ली गयी. महज चंद मिनट में स्कूटी की डिक्की का लॉक तोड़ कर चोर रुपये लेकर भाग गया. जब भुक्तभोगी ने घटना की प्राथमिकी दर्ज करानी चाही, तो थाने के विवाद में उसे तीन घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी.
रांची : बड़ा तालाब पार्क के समीप चिकेन के हॉल सेल व्यापारी हाजी हसनैन के पुत्र मो सैफ की स्कूटी की डिक्की से अज्ञात अपराधियों ने 3़ 42 लाख रुपये की चोरी कर ली़ घटना शाम पांच बजे की है़ पुलिस भुक्तभोगी को तीन घंटे तक कभी डेलीमार्केट तो कभी कोतवाली थाना का चक्कर लगवाती रही़ बाद में इसकी जानकारी कोतवाली डीएसपी बहामन टुटी को दी गयी़ उसके बाद रात आठ बजे डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे और कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कह कर उन्हें कोतवाली थाना बुलाया गया़ बाद में डेली मार्केट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मो सैफ मारवाड़ी कॉलेज के एमबीए का स्टुडेंट है़.
क्या है मामला : मो सैफ के भाई विक्की उर्फ इमरान ने बताया कि वे लेक रोड में रहते है़ं बड़ा तालाब(नेजाम नगर ) के समीप उन लाेगों का चिकेन का हॉलसेल फार्म है़ चिकेन बाहर से आता है, इसलिए उसके लिए रुपये भेजने पड़ते है़ं मो सैफ रुपये भेजने के लिए मेन रोड के एक्सिस बैंक से रुपये निकाल कर बैंक ऑफ इंडिया में जमा कराने गया था, लेकिन बैंक का लिंक फेल हो जाने के कारण जमा नहीं हो पाया. इसलिए वह रुपये वापस लेकर लेक रोड स्थित घर लौट रहा था. रास्ते में अचानक तेज बारिश होने लगी. वह बारिश से बचने के लिए स्कूटी खड़ा कर बड़ा तालाब के पास निगम पार्क के समीप एक होटल में रुका. वहां से समोसा खरीद कर जब वह स्कूटी के पास पहुंचा, तो देखा कि स्कूटी की डिक्की का ताला खुला हुआ है और रुपये गायब हैं. मो सैफ के होश उड़ गये़ वह समझ नहीं पा रहा था कि क्या करे़
पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप
घटना के समय ही डेलीमार्केट थाना का गश्ती दल वहां से गुजरा. मो सैफ को लगा कि पुलिस को सारी बात बतानी चाहिए़ उसने गश्ती दल को रुकवाया और घटना की जानकारी दी. बाद में उसे डेलीमार्केट थाना ले जाया गया़ आरोप है कि डेली मार्केट थाना प्रभारी ने उससे ढंग से बात नहीं की और मो सैफ को कोतवाली थाना भेजा गया़ कोतवाली थाना से डेली मार्केट थाना फिर डेली मार्केट थाने से कोतवाली थाना जाने का सिलसिला तीन घंटे तक चलता रहा़ एक तो रुपये चोरी गयी, उसके बाद पुलिस के दुर्व्यवहार से वह काफी परेशान हो गया़ उसने अपने घरवालों काे घटना की जानकारी दी और बताया कि पुलिसवाले उसकी मदद नहीं कर रहे है़ं उसके परिजन भी चिंतित हो गये और कोतवाली डीएसपी बहामन टुटी को फोन किया़ रात आठ बजे उन्होंने सारी बात की जानकारी ली और घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की़ बाद में इस संबंध में डेलीमार्केट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें