Advertisement
एकजुट हों आदिवासी और दलित समाज : बाबूलाल
झाविमो एसटी-एससी मोरचा की बैठक में मोरचा के कामकाज की समीक्षा की गयी केंद्र व राज्य की सरकार दलित व आदिवासी को संवैधानिक अधिकार से वंचित कर रही है रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार दलित व आदिवासी को एक षड्यंत्र के तहत संवैधानिक अधिकार से वंचित […]
झाविमो एसटी-एससी मोरचा की बैठक में मोरचा के कामकाज की समीक्षा की गयी
केंद्र व राज्य की सरकार दलित व आदिवासी को संवैधानिक अधिकार से वंचित कर रही है
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार दलित व आदिवासी को एक षड्यंत्र के तहत संवैधानिक अधिकार से वंचित कर रही है़ विगत दिनों में देश भर में इन दोनों समुदायों पर सरकार का अत्याचार व शोषण बढ़ा है, यह चिंता का विषय है़ इस विकट परिस्थिति में राज्य के लोगों को एकजुट होकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने की जरूरत है. आदिवासी व दलितों को एकजुट होना होगा.
श्री मरांडी रविवार को पार्टी के एसटी और एससी मोरचा की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे थे़ बैठक में एसटी और एससी मोरचा के कामकाज की समीक्षा हुई़ पूर्व मंत्री श्री बंधु तिर्की ने कहा कि राज्य सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन करके, बंदोबस्ती रद्द करने व दखल-दिहानी के नाम पर इन समुदायों के जल, जंगल व जमीन को लूटना चाहती है़ सरकार की नीतियां गरीबों के खिलाफ है़ सरकार पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है़
पूर्व सांसद प्रभात भुइयां ने कहा कि रूपेश स्वांसी हत्याकांड की सीबीआइ जांच करायी जाये़ हत्या में संलिप्त पुलिस अधिकारियों पर 302 का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाये़ बैठक में मोरचा की ओर से भावी कार्यक्रम तय किये गये़ बैठक में एसटी मोरचा के अध्यक्ष सुदेश्वर मुंडा, एससी मोरचा के महासचिव दयानंद राम, थोमस सोरेन, दिलीप भुइयां, वीरेंद्र हांसदा, मनोज कुमार, बालमुकुंद लोहरा, रामदेव सिंह भोक्ता, सत्यनारायण दास, बलवीर पासवान, सुकेज हेम्ब्रम, बलकु उरांव, प्रभुदयाल बड़ाईक, महावीर नायक, रूपचंद केवट, कृष्णा सोरेन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement