Advertisement
ट्रांसफर-पोस्टिंग में मनमानी कर रहा मुख्यालय
रांची : झारखंड पुलिस एसोसिएशन की बैठक रविवार को केंद्रीय कार्यालय में योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस मुख्यालय द्वारा पूर्व में निर्मित स्थानांतरण नीति 1/2000 का उल्लंघन कर बिना नयी नीति बनाये मनमाने ढंग से ट्रांसफर-पोस्टिंग करने का विरोध किया. एसोसिएशन के चयनित और मनोनीत पदाधिकारियों का […]
रांची : झारखंड पुलिस एसोसिएशन की बैठक रविवार को केंद्रीय कार्यालय में योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस मुख्यालय द्वारा पूर्व में निर्मित स्थानांतरण नीति 1/2000 का उल्लंघन कर बिना नयी नीति बनाये मनमाने ढंग से ट्रांसफर-पोस्टिंग करने का विरोध किया. एसोसिएशन के चयनित और मनोनीत पदाधिकारियों का स्थानांतरण नियम के खिलाफ करने का भी विरोध किया गया.
बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा स्थानांतरण में इंटीग्रिटी व डिग्निटी का बहाना बना कर स्थानांतरण किया जा रहा है. इसलिए इसका भी विरोध किया गया है.
जिनकी सेवा दो साल से कम बची है, उनका स्थानांतरण गृह जिला या इच्छानुसार करने की मांग की गयी है. इसके अलावा भी कई मांगों पर विचार-विमर्श किया गया है. बैठक में महामंत्री अक्षय कुमार राम, उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद, शंभु यादव, संयुक्त सचिव तारकेश्वर प्रसाद, अशफाक सिद्दीकी के अलावा सभी जिला के अध्यक्ष, सचिव, मंत्री और केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement