Advertisement
मिल कर ही सुलझा सकते हैं समस्या : अध्यक्ष
रांची : चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि आनेवाली नयी कार्यकारिणी समिति के साथ मिल कर हम हर समस्याओं पर अपना योगदान देंगे. मिलजुल कर ही समस्या दूर की जा सकती है. अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि राज्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है किंतु कुछ विभागों की कार्यशैली से विकास प्रभावित […]
रांची : चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि आनेवाली नयी कार्यकारिणी समिति के साथ मिल कर हम हर समस्याओं पर अपना योगदान देंगे. मिलजुल कर ही समस्या दूर की जा सकती है. अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि राज्य तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है किंतु कुछ विभागों की कार्यशैली से विकास प्रभावित होता है. ऐसे में अगर विभागों में आपसी सामंजस्य बना रहे, तब परेशानियों का समाधान त्वरित गति से हो सकता है. अपने कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यों से मैं संतुष्ट हूं. उद्यमियों के सैकड़ों आवेदनों पर स्वीकृति दिये जाने, नगर निगम में लंबित नक्शों को पुराने बॉयलॉज से पास करने, श्रम कानूनों को सरल बनाने, प्रदूषण बोर्ड द्वारा निर्धारित समय पर कंसेंट निर्गत करने के मामले में सफलता मिली.
महासचिव विनय अग्रवाल ने बताया कि चेंबर राज्य के व्यवासायिक/औद्योगिक विकास को लेकर सदैव चिंतित रहा है. यह हमेशा प्रयास रहा है कि किसी भी व्यवसायी को कोई परेशानी नहीं हो. इस दिशा में सदस्यों की सहभागिता और एकजुटता का ही परिणाम है कि आज चेंबर का वर्चस्व काफी बढ़ा है. कोषाध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया ने चेंबर का लेखा-जोखा पेश किया.
निर्विरोध चुने गये चारों प्रमंडल के उपाध्यक्ष : सभा में सत्र 2016–17 के लिए चार प्रमंडलों के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निर्विरोध चुन लिये गये. नॉर्थ छोटानागपुर से अशोक जैन, कोल्हान क्षेत्र से आलोक चौधरी, पलामू क्षेत्र से प्रदीप कुमार, साउथ छोटानागपुर से पदम साबू को निर्विरोध क्षेत्रीय उपाध्यक्ष घोषित किया गया. सिर्फ संथाल परगना के लिए चुनाव होगा.
वार्षिक आमसभा में जो शामिल हुए : अध्यक्ष पवन शर्मा, उपाध्यक्ष तुलसी पटेल, कुणाल अजमानी, महासचिव विनय अग्रवाल, सह सचिव राहुल मारू, आनंद गोयल, कोषाध्यक्ष रंजीत गाड़ोदिया, कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण जैन छाबड़ा, डॉ रवि भट्ट, श्यामसुंदर अग्रवाल, दीनदयाल वर्णवाल, आरडी सिंह, सोनी मेहता, प्रदीप जैन, काशी कनोई, अश्विनी रजगढिया, गिरीश मल्होत्रा, केके पोद्दार, आरके सरावगी, अरुण बुधिया, सज्जन सर्राफ, रंजीत टिबड़ेवाल, बिकास सिंह, विष्णु बुधिया, रतन मोदी, ललित केडिया, ओमप्रकाश अग्रवाल, मनोज नरेडी, डीसी बजाज, निलेश चंद्रा, नंदकिशोर अग्रवाल, पदम साबू, मनीष सर्राफ, हिमांशु केसरी, प्रेम मोदी, पंकज पोधार, राजीव शर्मा, शंभू चूड़ीवाला, किशन अग्रवाल, संदीप गाड़ोदिया, आनंद जालान, दीपक मारू, विनोद नेमानी, उमेश कांवटिया, योगेंद्र पोद्दार, पवन बजाज, आलोक चौधरी, प्रभाकर सिंह, मनोज बजाज, विवेक टिबड़ेवाल, अरुण केजरीवाल, सुरेश अग्रवाल, जेपी सिंघानिया, प्रदीप तुलस्यान, अजय सिंह राज, बजरंगलाल शर्मा, महावीर शर्मा, डॉ अनल सिन्हा, निर्मल जैन, सुबोध जयसवाल, चंद्रकांत गोपालका आदि.
रामलाल जी मिनोचा इनफॉर्मेशन सेंटर का उद्घाटन
कार्यक्रम के पूर्व ही चैंबर भवन में नवनिर्मित रामलाल जी मिनोचा इनफॉर्मेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम के बाद उपस्थित सभी व्यवसायियों ने अशोक नागपाल के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement