इसमें देश-विदेश के चिकित्सक शामिल होंगे. उक्त बातें शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति के चेयरमैन डॉ अोपी मानसरिया ने कही. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का थीम रिचिंग-अनरिच है.
यानी जो मरीज समय पर विशेषज्ञ चिकित्सकों के पास नहीं पहुंच पाते हैं, उनका इलाज कैसे शुरू किया जाये. सेमिनार के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सकों को प्राथमिक इलाज करने की जानकारी दी जायेगी. मौके पर डॉ श्याम सिडाना, डॉ अनिताभ कुमार, डॉ अमित मोहन, डॉ संध्या अग्रवाल सहित कई चिकित्सक मौजूद थे.