अौषधि निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार कुंती निवास में किसी डाक घर जैसी सुविधा थी. वहां पोस्टल स्टांप सहित दवाअों के भेजे जाने से संबंधित पते व अन्य ब्योरे वाले रजिस्टर भी मिले हैं. दवाअों को देश भर में डाक घर के पार्सल के रूप में भेजा जाता था. जब्त की गयी दवाअों के एक बॉक्स की कीमत 220 रुपये है. इस तरह वहां मिले दो हजार से अधिक बॉक्स की कीमत लगभग पांच लाख रुपये होती है. निदेशालय के मुताबिक हरमू के विद्यानगर में भी इस तरह की दवा बनानेवाले एक अौर ठिकाने का पता चला है. आशंका जतायी जा रही है कि ऐसे अवैध धंधे के शहर में कुछ अौर ठिकाने हो सकते हैं.
Advertisement
सफलता: ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने किया रेड, दो गिरफ्तार, घर में चल रहे अायुर्वेदिक दवाअों के अवैध कारोबार का भांडाफोड़
रांची: ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गंगानगर, हरमू के एक घर में छापा मारकर आयुर्वेदिक दवाअों के अवैध कारोबार का खुलासा किया है. बिना लाइसेंस के कारोबार चलाने के आरोप में गंगानगर के कुंती निवास पर छापा मारा गया. वहां सेक्स से जुड़ी आयुर्वेदिक दवाअों के दो हजार से अधिक […]
रांची: ड्रग इंस्पेक्टरों की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से गंगानगर, हरमू के एक घर में छापा मारकर आयुर्वेदिक दवाअों के अवैध कारोबार का खुलासा किया है. बिना लाइसेंस के कारोबार चलाने के आरोप में गंगानगर के कुंती निवास पर छापा मारा गया. वहां सेक्स से जुड़ी आयुर्वेदिक दवाअों के दो हजार से अधिक पैक मिले हैं.
पाउडर नुमा दवाअों के कच्चे माल के साथ-साथ वहां से वियाग्रा जैसी एलोपैथी दवाअों के कंपोजिशन भी जब्त किये गये हैं. संभावना जतायी जा रही है कि इन्हें भी तथाकथित आयुर्वेदिक दवाअों में मिला कर इसकी आपूर्ति की जाती थी. मौके पर मौजूद दो लोगों को भी पकड़ा गया है. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई चल रही थी.
अौषधि निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार कुंती निवास में किसी डाक घर जैसी सुविधा थी. वहां पोस्टल स्टांप सहित दवाअों के भेजे जाने से संबंधित पते व अन्य ब्योरे वाले रजिस्टर भी मिले हैं. दवाअों को देश भर में डाक घर के पार्सल के रूप में भेजा जाता था. जब्त की गयी दवाअों के एक बॉक्स की कीमत 220 रुपये है. इस तरह वहां मिले दो हजार से अधिक बॉक्स की कीमत लगभग पांच लाख रुपये होती है. निदेशालय के मुताबिक हरमू के विद्यानगर में भी इस तरह की दवा बनानेवाले एक अौर ठिकाने का पता चला है. आशंका जतायी जा रही है कि ऐसे अवैध धंधे के शहर में कुछ अौर ठिकाने हो सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement