24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 को अमेरिका रवाना होंगे सीएम

रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास 25 सितंबर की रात अमेरिका के लिए रवाना होंगे़ इसके पूर्व 24 सितंबर को केरल में भाजपा की बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दिल्ली आकर अमेरिका के लिए रवाना होंगे. सीएम 26 अगस्त को लॉस वेगास में आयोजित माइनिंग एक्सपो में हिस्सा लेंगे. इस दिन झारखंड में खनन उद्योगों पर […]

रांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास 25 सितंबर की रात अमेरिका के लिए रवाना होंगे़ इसके पूर्व 24 सितंबर को केरल में भाजपा की बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके बाद दिल्ली आकर अमेरिका के लिए रवाना होंगे. सीएम 26 अगस्त को लॉस वेगास में आयोजित माइनिंग एक्सपो में हिस्सा लेंगे. इस दिन झारखंड में खनन उद्योगों पर प्रजेंटेशन भी देंगे. 27 व 28 अगस्त को सैन फ्रांसिस्को में उद्यमियों से मिलेंगे.

इसी दौरान सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट, एचपी, सिस्को व ओरेकल के मुख्यालय में भी जायेंगे. वह इन कंपनियों को झारखंड में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे. 29 सितंबर को न्यूयार्क में रोड शो करेंगे और उद्यमियों के साथ वन टू वन बैठक भी करेंगे. उद्यमियों को फरवरी में होनेवाले ग्लोबल इंवेस्टर समिट के लिए आमंत्रण भी दिया जायेगा. 30 सितंबर की सुबह निवेशकों के साथ नाश्ता करेंगे, साथ ही झारखंड के वैसे लोगों से मिलेंगे, जो अमेरिका में रहते हैं.

सीएम का भारत वापसी का कार्यक्रम 30 सितंबर को ही है. वह दो अक्तूबर की सुबह रांची पहुंचेंगे़ सीएम के साथ मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके श्रीवास्तव, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, नगर विकास के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, सीएम के सचिव सह उद्योग एवं खान विभाग के सचिव सुनील वर्णवाल, उद्योग निदेशक के रविकुमार, सीएम के वरीय आप्त सचिव अंजन सरकार भी रहेंगे. उद्योग निदेशक के रविकुमार व उद्योग विभाग की कंसलटेंट कंपनी अर्नेस्ट एंड यंग की टीम 23 सितंबर की रात अमेरिका के लिए रवाना हो गयी है.

ये भी जायेंगे साथ
सीएम के साथ टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (वीपी) सुनील भाष्करण, जेएसडब्ल्यू के अध्यक्ष (कॉरपोरेट अफेयर्स) विश्वदीप गुप्ता, सीआइआइ के उपनिदेशक राहुल सिंह, सीआइआइ के कार्यकारी पदाधिकारी प्रशांत सिंह, अर्नेस्ट एंड यंग के पार्टनर आदिल जैदी और वीपी प्रियरंजन सिंह भी अमेरिका जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें