श्री सिंह ने कहा : बोकारो स्टील मुनाफा की ओर कदम बढ़ा चुका है. जल्द ही स्टील मार्केट में सुधार दिखने लगेगा. सभी समस्या को एक-एक कर दूर करने की दिशा में काम किया जा रहा है. चीन के कारण दुनिया का इस्पात बाजार प्रभावित है. प्रभाव को कम करने के लिए विदेश से आनेवाले इस्पात पर एमआइ व एंटी डंपिंग ड्यूटी लगायी गयी है. इसका असर दिख रहा है. अगले कुछ माह में स्थिति सुधर जायेगी.
Advertisement
इस्पात बाजार में जल्द होगा सुधार : बीरेंद्र सिंह
बोकारो: इस्पात बाजार की स्थिति में सुधार हो रहा है. इसका फायदा मजदूरों को भी मिलेगा. फायदे की स्थिति में मजदूरों को बोनस दिया जायेगा. बोनस कितना होगा, इसका फैसला आनेवाले समय में किया जायेगा. यह बात इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कही. शुक्रवार को मंत्री ने बोकारो हवाई अड्डा में पत्रकारों से बात […]
बोकारो: इस्पात बाजार की स्थिति में सुधार हो रहा है. इसका फायदा मजदूरों को भी मिलेगा. फायदे की स्थिति में मजदूरों को बोनस दिया जायेगा. बोनस कितना होगा, इसका फैसला आनेवाले समय में किया जायेगा. यह बात इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कही. शुक्रवार को मंत्री ने बोकारो हवाई अड्डा में पत्रकारों से बात की.
श्री सिंह ने कहा : बोकारो स्टील मुनाफा की ओर कदम बढ़ा चुका है. जल्द ही स्टील मार्केट में सुधार दिखने लगेगा. सभी समस्या को एक-एक कर दूर करने की दिशा में काम किया जा रहा है. चीन के कारण दुनिया का इस्पात बाजार प्रभावित है. प्रभाव को कम करने के लिए विदेश से आनेवाले इस्पात पर एमआइ व एंटी डंपिंग ड्यूटी लगायी गयी है. इसका असर दिख रहा है. अगले कुछ माह में स्थिति सुधर जायेगी.
स्क्रैप स्टील का होगा बाजार : श्री सिंह ने कहा : सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में 15 साल से अधिक समय के डीजल वाहनों पर रोक लगाने की बात कही है. यह स्टील सेक्टर के लिए संभावनाओं का बाजार है. लोग वाहन को स्क्रैप बाजार में बेचेंगे. इससे स्क्रैप स्टील का बाजार बढ़ेगा. सेल इन स्क्रैप का इस्तेमाल करने के लिए स्क्रैप स्टील प्लांट लगायेगा. श्री सिंह ने कहा : ऑटो जगत में सेल का स्टील धूम मचायेगा. क्वालिटी के लिए महिंद्रा व महिंद्रा से एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है. इसके अलावा आर्सेलर मित्तल से भी करार किया गया है. सेल व मित्तल ज्वाइंट वेंचर पर 6000 करोड़ की लागत से प्लांट लगायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement