उपायुक्त मनोज कुमार ने गुरुवार को शिक्षा व कल्याण विभाग की योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि जिला में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में बायोमेट्रिक्स लगाया जायेगा. पहले चरण में मध्य विद्यालय व बाद में प्राथमिक विद्यालयों में बायोमेट्रिक्स लगाया जायेगा. उन्होंने इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को प्रस्ताव देने को कहा. इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. उपायुक्त ने विद्यालयों में बेंच-डेस्क क्रय की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बेंच-डेस्क क्रय में एकरूपता रखी जाये. इसके लिए निर्धारित मापदंड का पालन हो. इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करें. पोशाक क्रय के लिए भी विद्यालयों को राशि दे दी गयी है. 30 अक्तूबर तक विद्यालय में बेंच-डेस्क व पोशाक क्रय की प्रक्रिया पूरी करें.
विद्यालय में पठन-पठन पूर्व की तरह चल रहा है. उपायुक्त ने प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों की प्रोन्नति व नव नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन व वेतन भुगतान की स्थिति की जानकारी ली. उन्लेखनीय है कि स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने 30 सितंबर तक शिक्षकों को प्रोन्नति देने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश है. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.