25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक स्कूलों में भी बायोमेट्रिक्स सिस्टम

रांची: जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में भी बायोमेट्रिक्स सिस्टम लगाया जायेगा. उच्च विद्यालय में बायोमेट्रिक्स सिस्टम लगाने का कार्य पूरा हो चुका है. उपायुक्त मनोज कुमार ने गुरुवार को शिक्षा व कल्याण विभाग की योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि जिला में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में बायोमेट्रिक्स लगाया […]

रांची: जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में भी बायोमेट्रिक्स सिस्टम लगाया जायेगा. उच्च विद्यालय में बायोमेट्रिक्स सिस्टम लगाने का कार्य पूरा हो चुका है.

उपायुक्त मनोज कुमार ने गुरुवार को शिक्षा व कल्याण विभाग की योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि जिला में प्राथमिक व मध्य विद्यालय में बायोमेट्रिक्स लगाया जायेगा. पहले चरण में मध्य विद्यालय व बाद में प्राथमिक विद्यालयों में बायोमेट्रिक्स लगाया जायेगा. उन्होंने इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को प्रस्ताव देने को कहा. इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी. उपायुक्त ने विद्यालयों में बेंच-डेस्क क्रय की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बेंच-डेस्क क्रय में एकरूपता रखी जाये. इसके लिए निर्धारित मापदंड का पालन हो. इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करें. पोशाक क्रय के लिए भी विद्यालयों को राशि दे दी गयी है. 30 अक्तूबर तक विद्यालय में बेंच-डेस्क व पोशाक क्रय की प्रक्रिया पूरी करें.

उपायुक्त ने कहा कि वैसे विद्यालय जहां फिलहाल बिजली नहीं पहुंची है, वहां इंटरलन वाइरिंग का काम किया जाये, पर पंखा व ट्यूब लाइट नहीं लगायी जाये. पंखा व ट्यूब बिजली कनेक्शन के बाद ही लगाया जाये. बेंच-डेस्क, पोशाक व वायरिंग के लिए राशि विद्यालयों को दे दी गयी है. सभी काम विद्यालय प्रबंध समिति के स्तर से किया जायेगा. उपायुक्त ने जिले में पारा शिक्षकों की हड़ताल की स्थिति की भी समीक्षा की. बैठक में बताया गया कि स्कूलों से ली गयी रिपोर्ट के अनुसार रांची में पारा शिक्षकों की हड़ताल का असर नहीं है.

विद्यालय में पठन-पठन पूर्व की तरह चल रहा है. उपायुक्त ने प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों की प्रोन्नति व नव नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन व वेतन भुगतान की स्थिति की जानकारी ली. उन्लेखनीय है कि स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने 30 सितंबर तक शिक्षकों को प्रोन्नति देने की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश है. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें