झारखंड स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला व बार एसोसिएशन झारखंड हाइकोर्ट के महासचिव डाॅ एसके वर्मा ने राम किशोर प्रसाद के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि वे अधिवक्ताअों को अधिकार दिलाने में हमेशा आगे रहे. एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव हेमंत कुमार सिकरवार ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि राम किशोर प्रसाद वर्ष 1985 से एसोसिएशन के सदस्य थे. उन्होंने हमेशा एसोसिएशन को अपना सक्रिय सहयोग दिया. एसोसिएशन की तरफ से फुलकोर्ट रेफरेंस के लिए गुरुवार को हाइकोर्ट से आग्रह किया जायेगा.
Advertisement
अधिवक्ता का निधन, हाइकोर्ट में वकीलों ने नहीं किया काम
रांची: झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता व लॉयर्स एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष राम किशोर प्रसाद के आकस्मिक निधन के बाद बुधवार को हाइकोर्ट में मामलों की सुनवाई प्रभावित हुई. नियत समय पर विभिन्न अदालतों में न्यायाधीश बैठे. डिस्पले-बोर्ड पर सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों में कॉल होता रहा, परंतु सुनवाई नहीं हो पायी. शोकाकुल अधिवक्ताअों ने […]
रांची: झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता व लॉयर्स एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष राम किशोर प्रसाद के आकस्मिक निधन के बाद बुधवार को हाइकोर्ट में मामलों की सुनवाई प्रभावित हुई. नियत समय पर विभिन्न अदालतों में न्यायाधीश बैठे. डिस्पले-बोर्ड पर सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामलों में कॉल होता रहा, परंतु सुनवाई नहीं हो पायी.
शोकाकुल अधिवक्ताअों ने न्यायिक कार्यों में हिस्सा नहीं लिया. राम किशोर प्रसाद का आकस्मिक निधन उनके अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास पर बुधवार को अहले सुबह हो गया. उनका अंतिम संस्कार हरमू मुक्तिधाम में किया गया. मुक्तिधाम में काफी संख्या में परिजन, शुभचिंतक व अधिवक्त उपस्थित थे. इससे पूर्व निधन की सूचना मिलने के बाद चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह सहित अन्य सभी न्यायाधीश ने उनके आवास पर जाकर शोक संवेदना प्रकट की. उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उधर, एडवोकेट एसोसिएशन की अोर से हाइकोर्ट प्रशासन को राम किशोर प्रसाद के निधन की सूचना दी गयी. बताया गया कि राम किशोर प्रसाद के अंतिम संस्कार में अधिवक्ता शामिल होंगे. ऐसी स्थिति में मामलों की सुनवाई के दाैरान वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पायेंगे. एसोसिएशन की तरफ से महासचिव हेमंत कुमार सिकरवार ने कोर्ट कार्य स्थगित रखने का आग्रह किया.
जुझारू अधिवक्ता थे राम किशोर
लॉयर्स एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष राम किशोर प्रसाद के आकस्मिक निधन से अधिवक्ता समुदाय मर्माहत है. झारखंड हाइकोर्ट के वरीय अधिवक्ता पीसी त्रिपाठी ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि राम किशोर प्रसाद जुझारू अधिवक्ता थे. एकला चलो के सिद्धांत पर चलनेवाले स्वर्गीय प्रसाद मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement