मुंबई / रांची : झारखंड के सीएम रघुवर दास मुंबई में आज दूसरे दिन निवेशकों को न्यौता दे रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी कि कई कंपनियों ने झारखंड में निवेश को लेकर रूची दिखायी है. उन्होंने कहा कि निवेशकों से मिल रहा प्रस्ताव उत्साहजनक है . कई लोगों ने झारखंड आने की बात कही है. उनमें रूसी कंपनी रोसाटोम ने न्यूक्लियर पावर प्लांट, हाइडल पावर स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है. अगले माह में कंपनी का प्रतिनिधिमंडल झारखंड आयेगा.
Advertisement
झारखंड में निवेश के लिए सीएम रघुवर ने दिया न्यौता, कई कंपनियों ने दिखायी रूची
मुंबई / रांची : झारखंड के सीएम रघुवर दास मुंबई में आज दूसरे दिन निवेशकों को न्यौता दे रहे हैं. उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी कि कई कंपनियों ने झारखंड में निवेश को लेकर रूची दिखायी है. उन्होंने कहा कि निवेशकों से मिल रहा प्रस्ताव उत्साहजनक है . कई लोगों ने झारखंड आने की बात […]
जेएस इंटरनेशनल ने बरही में मक्का से स्टार्च उत्पादन इकाई व फूड पार्क स्थापित करेगी. इसमें कंपनी 150 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.एनार कैपिटल रांची-जमशेदपुर-धनबाद गोल्डन ट्रायंगल निर्माण में वित्तीय सहभागी बनेगी. अक्टूबर में कंपनी के प्रतिनिधि एमओयू के लिए रांची आयेंगे.
डेक्कन ग्रुप के सीइओ संजय सहगल ने अंतर जिला हवाई सेवा व रिसोर्ट विकास का प्रस्ताव दिया. उन्होंने कहा, हम रिजनल एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है. हिंदुजा समूह ने वाहन निर्माण इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव दिया। कंपनी अशोक लेलैंड के नाम से भारी वाहनों का निर्माण करती है. इसके अलावा कई कंपनियों ने भी निवेश के लिए सहमति जतायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement