ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि नाली के स्लैब के बाद काफी जगह है, लेकिन पानी जमा होने के कारण वहां की मिट्टी हमेशा गीली रहती है. इसलिए सात फीट की जगह छोड़ ऑटो चालक वाहन लगाते हैं, यात्री भी रोड पर ही खड़े होकर ऑटो का इंतजार करते हैं, जिससे रातू रोड में सबसे अधिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है. डीएसपी का कहना है कि ऑटो किनारे खड़ा होने पर रोड की चौड़ाई बढ़ जायेगी और जाम से काफी हद तक निजात मिलेगा. अगर इसके बाद भी ऑटो वाले जाम लगायेंगे, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. इधर लोगाें का कहना है कि किशोरी यादव चौक के बांयी ओर लगने वाले सिटी राइड बस ऑटो पर ध्यान नहीं दिया गया तो ट्रैफिक पुलिस की योजना फ्लाॅप हो जायेगी.
Advertisement
किशोरी यादव चौक के पास बनेगा ऑटाे स्टैंड
रांची : राजधानी की यातायात पुलिस ने किशोरी यादव चौक को जाम मुक्ति दिलाने की पहल शुरू कर दी है. राजभवन की चहारदीवारी के बगल में बनी नाली के बाद सात फीट का खाली जगह का प्रयोग अस्थायी ऑटो स्टैंड के रूप में करने की तैयारी है. नगर निगम वहां चिप्स वाला डस्ट गिरा कर […]
रांची : राजधानी की यातायात पुलिस ने किशोरी यादव चौक को जाम मुक्ति दिलाने की पहल शुरू कर दी है. राजभवन की चहारदीवारी के बगल में बनी नाली के बाद सात फीट का खाली जगह का प्रयोग अस्थायी ऑटो स्टैंड के रूप में करने की तैयारी है. नगर निगम वहां चिप्स वाला डस्ट गिरा कर जमीन को समतल कर देगा, जिसके बाद यहां आॅटो खड़े किये जा सकेंगे. मंगलवार को ट्रैफिक डीएसपी राधा प्रेम किशोर, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने इस स्थल का मुआयना किया.
ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि नाली के स्लैब के बाद काफी जगह है, लेकिन पानी जमा होने के कारण वहां की मिट्टी हमेशा गीली रहती है. इसलिए सात फीट की जगह छोड़ ऑटो चालक वाहन लगाते हैं, यात्री भी रोड पर ही खड़े होकर ऑटो का इंतजार करते हैं, जिससे रातू रोड में सबसे अधिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है. डीएसपी का कहना है कि ऑटो किनारे खड़ा होने पर रोड की चौड़ाई बढ़ जायेगी और जाम से काफी हद तक निजात मिलेगा. अगर इसके बाद भी ऑटो वाले जाम लगायेंगे, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. इधर लोगाें का कहना है कि किशोरी यादव चौक के बांयी ओर लगने वाले सिटी राइड बस ऑटो पर ध्यान नहीं दिया गया तो ट्रैफिक पुलिस की योजना फ्लाॅप हो जायेगी.
अपर बाजार में लागू हो गयी वन वे व्यवस्था
अपर बाजार में वन वे व्यवस्स्था मंगलवार से लागू हो गयी. मेन रोड से अपर बाजार हो कर रातू रोड जाने वाले वाहन चालक मेन रोड से रातू रोड जानेवाले वाहन शहीद चौक से पुस्तक पथ, गांधी चौक, महावीर चौक, प्यादा टोली, ग्वाला टोली हाेते हुए किशाेरी यादव चौक की तरफ निकलेंगे. रातू रोड से अानेवाले वाहन राजभवन के सामने से नागा बाबा खटाल, मैकी रोड, महावीर चौक, श्रद्धानंद रोड (भुतहा तालाब चौक), कांग्रेस भवन हाेते हुए रांची विवि के सामने आ पायेंगे. गौरतलब है कि ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने रविवार को वन वे व्यवस्था की घोषणा की थी.
राजभवन घेराव को लेकर ट्रैफिक पुलिस तैयार: बुधवार को राजभवन घेराव को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी कर ली है. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि उस दौरान भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्ट किया जायेगा. सुरक्षित ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तुरंत भीड़ संभालने के लिए लगा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement