मुंबई : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज निवेशकों को राज्य में निवेश के लिए रोड शो कर रहे हैं. उनके साथ मंत्री सीपी सिंह, डॉ नीरा यादव एवं मुख्य सचिव राजबाला वर्मा भी हैं. झारखंड सरकार ने आज वहां 32 औद्योगिक समूहों से वार्ता भी की है. मुख्यमंत्री ने इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम आप लोगों को जमीन देंगे और आप हमारे राज्य में फैक्ट्री लगायें. उन्होंने कहा कि गरीबी से हमें संघर्ष करना है, हमारे बच्चे गुड़गांव व दूसरे राज्य कमाने क्यों जायें?
सीएम रघुवर दास ने कहा कि हमारा राज्य संसाधन संपन्न है. युवा शक्ति के पास डिग्री है, ज्ञान है, वे आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हुनर के क्षेत्र में हमारी सरकार फोकस है. रघुवर दास ने कहा कि हमारे बच्चे पलायन करते हैं, यह हमारे लिए चुनौती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया की सोच के अनुरूप हमें मेक इन झारखंड, मेक इन महाराष्ट्र करना होगा.
इस दौरान मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा है कि राज्य सरकार का लक्ष्य 20 हजार युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देने की है.
मुंबई में रोड शो शुरू। निवेशकों में काफी उत्साह है। #बदलता_झारखंड pic.twitter.com/P7munOiufw
— Raghubar Das (@dasraghubar) September 20, 2016