रतिभान सिंह ने बताया कि इस रैकेट के संबंध में एसएसपी से जानकारी मिली थी. उसी के आधार पर हमलोगों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की़ इस रैकेट की तलाश हमें काफी दिनों से थी़ अरगोड़ा व पुंदाग क्षेत्र में हमें इस रैकेट के सदस्याें द्वारा फर्जी कार्ड बनानेवाले गिरोह के सदस्यों की रहने की सूचना मिली थी़ उस पर पुलिस काफी दिनों से काम कर रही थी़ रविवार को इसमें सफलता मिली़
Advertisement
झारखंड की पहली घटना: आरोपियों को रिमांड पर लेगी पुलिस, 12 हजार फरजी वोटर आइडी व जाली नोट के साथ दो गिरफ्तार
रांची : अरगोड़ा व पुंदाग पुलिस के सहयोग से 12 हजार फर्जी वोटर आइडी, 33 सौ का जाली नोट, 13 एटीएम कार्ड, 18 पासबुक व चेक बुक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार लोगों में पुंदाग निवासी अजय प्रसाद गुप्ता बरियातू के कुसुम विहार निवासी मनोरंजन कुमार शामिल है़ रांची के ग्रामीण […]
रांची : अरगोड़ा व पुंदाग पुलिस के सहयोग से 12 हजार फर्जी वोटर आइडी, 33 सौ का जाली नोट, 13 एटीएम कार्ड, 18 पासबुक व चेक बुक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार लोगों में पुंदाग निवासी अजय प्रसाद गुप्ता बरियातू के कुसुम विहार निवासी मनोरंजन कुमार शामिल है़ रांची के ग्रामीण इलाके, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा, बानो सहित राज्य भर के लोगों का फर्जी वोटर आइडी कार्ड मिला है़ यह जानकारी अरगोड़ा थाना प्रभारी रतिभान सिंह व पुंदाग थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दी़ इस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी के लिए पुलिस दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी़ अरगोड़ा थाना प्रभारी का कहना है कि रांची ही नहीं राज्य में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में फर्जी वोटर आइडी कार्ड बरामद हुआ है़.
रतिभान सिंह ने बताया कि इस रैकेट के संबंध में एसएसपी से जानकारी मिली थी. उसी के आधार पर हमलोगों ने संयुक्त रूप से छापेमारी की़ इस रैकेट की तलाश हमें काफी दिनों से थी़ अरगोड़ा व पुंदाग क्षेत्र में हमें इस रैकेट के सदस्याें द्वारा फर्जी कार्ड बनानेवाले गिरोह के सदस्यों की रहने की सूचना मिली थी़ उस पर पुलिस काफी दिनों से काम कर रही थी़ रविवार को इसमें सफलता मिली़
गिरोह किसी का पैन कार्ड, पासबुक आदि बनवा देता था : फर्जी वोटर आइडी के अाधार पर गिरोह के सदस्य लाखों रुपये का वारा-न्यारा करते थे़ स्टेटस के हिसाब से लोगों से गिरोह के सदस्य कार्ड बनाने के लिए पैसा लेते थे़ मनोरंजन कुमार कचहरी में शिकार तलाश करता था और कार्ड बनाने का सारा काम करता था़
अरगोड़ा तालाब से भी मिले थे 99 वोटर आइडी कार्ड
रविवार को नहाने के दौरान अरगोड़ा तालाब से बेड़ो निवासी सुरेंद्र साहू को 99 वोटर आइडी मिले थे़ उसे भी अरगोड़ा पुलिस ने जब्त किया था़ अधिकांश वोटर आइडी बेड़ो निवासियों के थे, उसमें कई मृत व्यक्ति के भी वोटर आइडी थे़ पुलिस का कहना है कि पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण उसे इसी गिरोह के किसी व्यक्ति ने फंसने के डर से तालाब में डालने प्रयास किया होगा, लेकिन किसी के सामने आ जाने के कारण उसे बोरा सहित फेंक कर चला गया होगा़ पुलिस उस व्यक्ति की भी तलाश करेगी़
लोगाें को मालूम था कि अजय बनाता है कार्ड
अजय कुमार गुप्ता पुंदाग में एक किराये के मकान में रहता था़ अधिकतर लोगों को मालूम था कि वहां कार्ड बनता है़ पुलिस जब पुंदाग पहुंची, तो वहां के लोगों ने पुलिस को उसका ठिकाना बता दिया़ पुलिस ने छापेमारी कर अजय कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है़ उससे पूछताछ में उसने अपने साथी की जानकारी पुलिस को दी़ उसके आधार पर उसके अन्य साथी मनोरंजन को गिरफ्तार किया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement