10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनील साहू ने दिया झाविमो से इस्तीफा, लगाया आरोप राज्यसभा चुनाव में प्रदीप व प्रकाश ने की क्रॉस वोटिंग

रांची: झाविमो के महासचिव सुनील साहू ने पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. पत्रकारों से बात करते हुए श्री साहू ने कहा कि बाबूलाल झारखंड के बेहतर व ईमानदार नेता है़ं ऐसे नेता की जरूरत है, लेकिन पार्टी में विधायक दल के नेता प्रदीप यादव की […]

रांची: झाविमो के महासचिव सुनील साहू ने पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. पत्रकारों से बात करते हुए श्री साहू ने कहा कि बाबूलाल झारखंड के बेहतर व ईमानदार नेता है़ं ऐसे नेता की जरूरत है, लेकिन पार्टी में विधायक दल के नेता प्रदीप यादव की मनमानी बढ़ गयी है़.
उन्होंने कहा कि पार्टी के दोनों विधायक प्रदीप यादव व प्रकाश राम ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की है़ श्री यादव ने अपने यस मैन युवा मोरचा के संतोष कुमार को बिना किसी के जानकारी के राज्यसभा चुनाव में पार्टी का एजेंट बना दिया. श्री साहू ने कहा कि उन्हें प्रदीप यादव ने कहा था कि राज्यसभा चुनाव है, इसमें पार्टी फंड के लिए कुछ पैसा जुगाड़ करने का प्रस्ताव लाये़ं विधायक श्री यादव के कहने पर बैठक में यह प्रस्ताव भी लाया था, लेकिन बाबूलाल मरांडी ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि हमें गैर भाजपा दल को जिताना है़ पैसे की बात से खराब मैसेज जायेगा, हॉर्स ट्रेडिंग का मामला बनेगा़.
श्री साहू ने कहा कि इसके बाद प्रदीप यादव ने बंधु तिर्की को शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन से पार्टी फंड के लिए बात करने को कहा, लेकिन बंधु तिर्की भी तैयार नहीं हुए़ उन्होंने कहा पिछले दो वर्षों से मैंने 50 बार बाबूलाल मरांडी से आग्रह किया था कि विधायक श्री यादव की मनमानी रोकें, लेकिन बाबूलाल ने मौन व्रत धारण कर लिया है़ श्री साहू ने कहा कि उन्होंने 10 वर्षों तक पार्टी की सेवा की है़ वह भरे मन से अपना घर छोड़ रहे है़ं.
सुनील साहू से बात करेंगे : अशोक वर्मा : झाविमो के प्रवक्ता अशोक वर्मा ने कहा कि सुनील साहू पार्टी के समर्पित नेता है़ं उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए था़ श्री वर्मा ने कहा कि वह सुनील साहू से बात करेंगे़ उन्हें पार्टी छोड़ कर जाने नहीं दिया जायेगा़.
पेड वर्कर थे सुनील साहू : झाविमो : झाविमो के मीडिया प्रभारी सरोज सिंह ने कहा कि सुनील साहू व एचएन गिरी पार्टी के पेड वर्कर थे़ पार्टी उन्हें सांगठनिक कामकाज के लिए वेतन देती थी. पार्टी ने पिछले कई माह से उनका वेतन बंद कर दिया था़ पार्टी से अलग होने पर वह अनर्गल आरोप लगा रहे है़ं वह पार्टी की महत्वपूर्ण बैठकों में नहीं रहते थे़ पार्टी के निर्णय या फिर दूसरे महत्वपूर्ण कार्यों में उनकी भूमिका नहीं रही़
साहू के साथ इन लोगों ने भी पार्टी छोड़ी : सिमडेगा के जिलाध्यक्ष दिल मोहन साहू, जामताड़ा के पुष्पा सोरेन, गढ़वा के एचएन गिरि, रांची ग्रामीण के हरिनाथ साहू , दिलवीर सिंह चड्ढा, सत्यनारायण सिंह, सिमडेगा से माधुरी सोरेंग व लातेहार से मो मुस्तकीम़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें