25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा: राहे के झरिया बांध के समीप दो बाइक टकरायी, एक की मौत, तीन घायल

राहे: ओपी क्षेत्र के झरिया बांध के समीप दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य गंंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार दिन के लगभग 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार राहे की ओर से जा रही तेज रफ्तार बाइक (जेएच07बी-5828) ने बुंडू की ओर जा […]

राहे: ओपी क्षेत्र के झरिया बांध के समीप दो बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य गंंभीर रूप से घायल हो गये. घटना सोमवार दिन के लगभग 11 बजे की है. जानकारी के अनुसार राहे की ओर से जा रही तेज रफ्तार बाइक (जेएच07बी-5828) ने बुंडू की ओर जा रही बाइक (जेएच01एपी-9449) में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार राजेश सिंह, उनकी पत्नी गंगा देवी, पांच साल का पुत्र ऋषभ कुमार व छह माह की पुत्री नीचे गिर गये. दुर्घटना में बच्ची को छोड़ सभी को चोट लगी है.

ऋषभ की स्थिति बिगड़ती देख लोगों ने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर रिम्स भेजा. वह काफी देर तक बेहोश रहा. राजेश सिंह ठाकुरगांव के रहनेवाले हैं. राहे रिश्तेदार के पास आये थे. वहीं बाइक जेएच07बी-5828 पर सवार व्यक्ति दुर्घटना के बाद सड़क पर गिर गया. सिर फटने से तत्काल उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान बुंडू थाना क्षेत्र के ताउ निवासी दिलेश्वर महतो के रूप में की गयी. वह ओड़िशा में काम करता था व जिउतिया पर्व मनाने घर आया हुआ था. किसी काम से राहे आ रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सड़क दुर्घटना में युवक गंभीर : बेड़ो. थाना क्षेत्र के करांजी गांव के समीप बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर रोड के किनारे खराब पड़े सीआरपीएफ के ट्रक में मोटरसाइकिल ने पीछे से टक्कर मार दी.

मोटरसाइकिल सवार शीत गोप (45 वर्ष, पिता सुखदेव गोप) गंभीर रूप से घायल हो गया. वह जहानाबाज का रहनेवाला है. घटना सोमवार शाम लगभग सात बजे की है. घायल को सीआरपीएफ के जवानों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां केंद्र चिकित्सक डॉ शिरोमणि कुमारी ने उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. पुलिस क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल (जेएच01एम-1583) को थाना ले आयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें