Advertisement
पीडब्ल्यूडी की जमीन पर होती है पूजा : चंचल
रांची : कोकर दुर्गा समिति के अध्यक्ष चंचल चटर्जी ने रविवार को बताया कि कोकर में दुर्गापूजा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर होती है. सरना समिति के लोग दुर्गापूजा का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन सरना समिति के नाम पर कंचन मुंडा व दीपक मुंडा जमीन को सरना समिति का बता कर अशांति फैलाना चाहते हैं. […]
रांची : कोकर दुर्गा समिति के अध्यक्ष चंचल चटर्जी ने रविवार को बताया कि कोकर में दुर्गापूजा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर होती है. सरना समिति के लोग दुर्गापूजा का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन सरना समिति के नाम पर कंचन मुंडा व दीपक मुंडा जमीन को सरना समिति का बता कर अशांति फैलाना चाहते हैं. दोनों का सरना समिति से कोई लेना-देना नहीं है.
उनका मूल उद्देश्य दुर्गा पूजा का विरोध कर रंगदारी वसूलना है. पिछले वर्ष भी कंचना मुंडा ने दुर्गापूजा का विरोध किया था. उसने 25 हजार रुपया लेने के बाद दुर्गापूजा होने दिया था. चंचल चटर्जी ने बताया उक्त जमीन पर वर्षों से दुर्गापूजा हो रही है. हमेशा जमीन को सरना समिति का बता कर विवाद उत्पन्न करने का प्रयास किया जाता है. जिस जमीन पर दुर्गापूजा होती है, उसका खाता नंबर 239 व प्लांट नंबर 583 है. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार जमीन पीडब्ल्यूडी की है. जमीन पर दुर्गापूजा समिति या मैंने कोई कब्जा नहीं किया है. जमीन का प्रयोग सिर्फ दुर्गापूजा के दौरान पूजा समिति करती है. अगर कंचन मुंडा के पास जमीन का कोई पेपर है, तो उसे प्रस्तुत करें.
योगाभ्यास शुरू
रांची. झारखंड उच्च न्यायालय के परिसर में रविवार से योगाभ्यास शुरू हुआ. मौके पर सन्यासी मुक्तरथ के निर्देशन में न्यायाधीशों और न्यायालय के कर्मचारियों ने योगाभ्यास किया. सन्यासी मुक्तरथ ने बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्फूर्ति और तनाव से मुक्ति के लिए योगाभ्यास कराया जा रहा है.
न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह में उच्च न्यायालय परिसर और शाम में जज कॉलोनी में योगाभ्यास कराया जायेगा. योगाभ्यास में गौरव व मनीष ने सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement